Daesh NewsDarshAd

केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा की वॉलीबॉल टीम अंबाला के लिए हुई रवाना, प्रधानाचार्य और अभिभावकों ने दी शुभकामनाएं..

News Image

Desk- बेगूसराय जिले की केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा की अंडर-14 गर्ल्स वॉलीबॉल की टीम पंजाब के अंबाला के लिए रवाना हो गई. यह टीम केंद्रीय विद्यालय के पटना प्रक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी. टीम में 12 प्रतिभागियों  के साथ ही कोच और एक शिक्षिका साथ में गई है.

 बताते चलें कि इसी 12 प्रतिभागियों  की टीम ने पटना जोन में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था. यह आयोजन पटना के बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में हुआ था.इस टीम की सभी सदस्य केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा की छात्रा हैं. इन छात्राओं के नाम अर्चना रानी,अनुष्का,जिया, मीनाक्षी, विष्णु प्रिया,साक्षी,अनन्या,अदिति, रिया,साज़िया, आयुषी और कनिष्का है. खिलाड़ियों के साथ कोच अल्पेश आनंद और शिक्षिका मीनू भी अंबाला गई हैं .

 अंबाला रवाना होने से पहले आज केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में प्रधानाचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी और खेल से जुड़े शिक्षकों ने इन सभी प्रतिभागियों  को शुभकामनाएं देकर विदा किया. इन प्रतिभागियों को बरौनी स्टेशन तक छोड़ने के लिए उनके अभिभावक भी पहुंचे थे. सभी खिलाड़ी वैशाली एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए और फिर दिल्ली से वंदे भारत ट्रेन से अंबाला तक जाएंगे. अंबाला जाने से पहले इन सभी प्रतिभागियों के लिए  पिछले एक सप्ताह से विशेष कैंप का आयोजन किया गया था.  जिसमें कोच के साथ ही खेल शिक्षक ने भी इन छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण दिया है.

 बताते चलें कि अंबाला के केंद्रीय विद्यालय-3 में 6 से 10 सितंबर तक केंद्रीय विद्यालयों के लिए राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें देश भर के अलग-अलग राज्यों की वह टीम शामिल हो रही है जिसने प्रक्षेत्र स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है. यहां आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम को विशेष रूप से पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image