Join Us On WhatsApp

खालिस्तानी आतंकवादी की चेतावनी... अयोध्या

Khalistani terrorist's warning...Ayodhya

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या में राम मंदिर समेत हिंदू मंदिरों को अपना निशाना बनाकर धमकियां दी हैं। आपको बता दे की  प्रतिबंधित सिख फॉर संगठन ने एक वीडियो जरी किया था , जिसमे  पन्नू ने 16 और 17 नवंबर को दंगा  करने की चेतावनी दी है . जैसा बताया गया , उस अनुसार ब्रैम्पटन में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो का उद्देश्य यह है की हिंदू पूजा स्थलों के खिलाफ हिंसा भड़काना है।  

आपको बताया जा रहा हैं की अपने बयान में पन्नू ने साफ़ तोर से कहा हैं की "हम हिंसक हिंदुत्व विचारधारा के जन्मस्थान अयोध्या की नींव हिला देंगे" इसका मतलब साफ़ तोर पर आप  समझ सकते हैं , उनकी ये धमकी  भारत के सबसे पवित्र स्थलों के लिए हैं . उन्होंने भारतीयों को हिंदू मंदिरों पर खालिस्तानी हमलों से दूर रहने की भी चेतावनी दी है।और हम आपको बता दे की पिछले महीने पन्नू ने सभी यात्रियों को 1 से 19 नवंबर के बीच ,एयर इंडिया एयरलाइन्स की उड़ानों में यात्रा करने पर प्रति आगाह किया था। वहा पर भी वो कुछ बड़ा करने की तयारी में हैं .


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp