Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार विधानसभा में 'खेला' होना तय! कांग्रेस के बाद BJP को सता रहा टूट का डर

'Khela' decided to be played in Bihar Assembly! After Congre

बिहार में 12 तारीख़ को NDA की सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है और इसी में तय होगा कि NDA की सरकार बिहार में पास हुई है या नहीं. ऐसे में जो तमाम NDA के नेता है वो तो कॉन्फ़िडेंट नज़र आ रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खेला होने की बात कही है. अब उनकी इस बात से सियासत तेज हो गई है क्योंकि खबर ये भी है कि कई जेडीयू के विधायकों के ग़ायब होने की बात सामने आयी है. बिहार विधान सभा में 12 तारीख़ को को समर्थन के आधार पर ही तय होगा कि बिहार में NDA की सरकार पास हुई है या फेल. फिर ऐसे में जहाँ एक तरफ़ कांग्रेस को उनके विधायकों के टूटने का डर सता रहा है वहीं दूसरी ओर अब BJP को भी ये डर सताने लगा है. बता दें कि BJP के तमाम विधायकों को बोध गया शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है. 12 तारीख़ से पहले विधायकों को बोध गया में ही रखा जाएगा और 12 तारीख़ को सुबह तमाम विधायक पटना पहुंचेंगे, ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस की तरह BJP को भी अब विधायकों के टूटने का डर सता रहा है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp