Join Us On WhatsApp

बिग बॉस फेम आकांक्षा पुरी की हो रही फिल्म में एंट्री, खेसारीलाल यादव के साथ धमाकेदार गाने में आएंगी नजर....

Khesari Lal with Big Boss Fame Akansha Puri

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की कहानी पर आधारित सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और राहुल शर्मा की फिल्म “राजाराम" की टीम को बाबा बागेश्वर धाम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, जिससे पूरी टीम बेहद उत्साहित है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही काफी उत्साह है, और अब इस खबर ने फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है।

फिल्म में एक और बड़ी खबर जुड़ गई है कि बिग बॉस फेम आकांक्षा पुरी ने "राजाराम" में एंट्री कर ली है। वह खेसारीलाल यादव के साथ एक धमाकेदार गाने में नजर आएंगी। आकांक्षा पुरी की इस एंट्री ने फिल्म को और अधिक आकर्षक बना दिया है। दर्शकों के बीच आकांक्षा पुरी और खेसारीलाल यादव की केमेस्ट्री को लेकर अभी से ही चर्चे शुरू हैं। अभी हाल ही में खेसारीलाल यादव, आकांक्षा पुरी के बर्थ डे पार्टी में भी नजर आए थे, जिसके बाद दोनों पर सबों की नजर थी। 

खेसारीलाल यादव के साथ उनकी जोड़ी को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है, और गाना रिलीज होने से पहले ही चर्चा का विषय बन गया है। फिल्म "राजाराम" के निर्माताओं का मानना है कि आकांक्षा पुरी की एंट्री से फिल्म को और भी मजबूती मिलेगी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

बाबा बागेश्वर धाम के आशीर्वाद के साथ, फिल्म "राजाराम" की पूरी टीम को विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करेगी। फिल्म के निर्देशक और निर्माता इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि "राजाराम" भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में से एक होगी।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp