Join Us On WhatsApp

15 अगस्त को वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में देखिए खेसारीलाल यादव की साल की सबसे बड़ी फिल्म “रंग दे बसंती”

Khesari Lal Yadav in New Movie

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2024 को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म "रंग दे बसंती" का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा पर होगा। एस आर के म्यूजिक के बैनर तले बनी निर्माता रौशन सिंह और सह-निर्माता शर्मिला आर सिंह की इस फिल्म ने पहले ही मल्टीप्लेक्स में धूम मचा दी है और अब इस फिल्म को भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल “भोजपुरी सिनेमा” पर रिलीज कर रहे हैं।

इसको लेकर निर्माता रौशन सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिए गर्व का दिन है, और इस खास मौके पर हमारी फिल्म 'रंग दे बसंती' का टेलीविजन प्रीमियर होना हमारे लिए बेहद सम्मान की बात है। इस फिल्म के माध्यम से हमने एक ऐसा संदेश देने का प्रयास किया है जो हर भारतीय के दिल को छू जाए। 'रंग दे बसंती' सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह हमारी आजादी और संस्कृति की गहराइयों को दर्शाती है। मुझे गर्व है कि हमारी फिल्म ने पैन इंडिया रिलीज के साथ-साथ देशभर में सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की। अब, इस फिल्म को पूरे देश के दर्शकों तक पहुँचाने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। मैं अपने दर्शकों से अपील करता हूँ कि इस स्वतंत्रता दिवस पर 'रंग दे बसंती' को अपने परिवार और दोस्तों के साथ देखें और इस खास दिन का आनंद लें।

  

गौरतलब है कि यह फिल्म अपनी पैन इंडिया रिलीज के कारण खास चर्चा में रही थी, क्योंकि सामान्यत: भोजपुरी फिल्में इतनी बड़े स्तर पर रिलीज नहीं होती हैं। "रंग दे बसंती" को देशभर के लगभग 250 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। खास बात यह है कि इस फिल्म को ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, अहमदाबाद, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, चेन्नई, और मध्य प्रदेश में भी रिलीज किया गया था, जो कि भोजपुरी फिल्मों के लिए एक बड़ा कदम है। 

फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है और इसमें खेसारीलाल यादव के साथ रति पांडे और डायना खान ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं। 15 अगस्त को इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा पर होगा, जिसे दर्शक बड़े ही उत्साह के साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं। मालूम हो कि फिल्म रंग दे बसंती में खेसारी लाल यादव रति पांडेय और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश और रीना रानी हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। फिल्म के कहानीकार मनोज कुशवाहा हैं और संगीतकार ओम झा। फिल्म के गीतकार प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉक्टर कृष्ण एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp