पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में इन दिनों कलाकारों का भी जमावरा लगने लगा है। एक तरफ भाजपा ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली सिंह को पार्टी में शामिल कराया है तो रितेश पाण्डेय को जन सुराज ने टिकट भी दे दिया है वहीं अब खबर आ रही है कि भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव राजद में सक्रिय होंगे। हालांकि खेसारी ने खुद चुनाव लड़ने के मामले में कुछ भी नहीं कहा है लेकिन वे अपनी पत्नी को मैदान में उतारना जरुर चाह रहे हैं। खेसारी लाल यादव चाहते हैं कि उनकी पत्नी चंदा देवी RJD की टिकट पर चुनाव लड़ें। खबर है कि इस बात को तेजस्वी यादव ने भी हरी झंडी दे दी है।
यह भी पढ़ें - तीसरी बार राघोपुर से ताल ठोकेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लालू-राबड़ी-मीसा के साथ पहुंचे हाजीपुर...
खेसारी लाल यादव के राजनीति में आने के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आ रहा है। इस बात की जानकारी खुद खेसारी लाल यादव ने दी और कहा कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है। अभी दो दिनों का समय है और इस दौरान हम उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वे राजनीतिक मैदान में उतरने का मन बना चुके हैं लेकिन अपनी व्यस्तता की वजह से अपनी पत्नी को सामने रख कर। अब यह देखने वाली बात है कि खेसारी की पत्नी कब तक चुनाव लड़ने के लिए तैयार होती है और राजद उन्हें किस सीट से टिकट देती है।
राजनीतिक महकमे में यह भी चर्चा है कि अगर खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी नहीं मानती हैं तो फिर वे खुद ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी अपनी पारिवारिक जिम्मेवारियों की वजह से चुनाव लड़ने से मना कर रही है।