Join Us On WhatsApp

खेसारी लाल यादव का बयान जिसका प्रचार किए वो जीत गए

Kheshari lal yadav ka byan jiska prchar kiye vo jit gye

चुनाव खत्म होने के बाद खेसारी लाल यादव पहुचे पटना,मीसा भारती की जीत को लेकर दिया बड़ा बयान,कहाँ मीसा बहन सहित पूरे परिवार को शुभकामना देते है कि और आगे बढ़े पर मैं चाह्ता हू की सिनेमा भी आगे बढ़े, खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं जितने जगह प्रचार किया वहां पर उम्मीदवार जीत गए।


जब निरहुआ यादव को लेकर सवाल पूछा गया तो खेसारी लाल यादव ने हंसते हुए कहा कि मैं उनका प्रचार नहीं किया था इसलिए वह हार गए, खेसारी लाल यादव ने बताया कि हम किसी का शपथ ग्रहण करने नहीं आए हैं हम आए है आपने सिनेमा के प्रचार प्रसार के लिए।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp