Muzaffarpur -खेल खेल मे बच्चों ने यूट्यूब देख कर बम बना लिया, पर यह बम विस्फोट भी हो गया, जिसमें आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मुन्नी बंगरा कल्याण गांव की है.
यहां छोटे-छोटे बच्चे यूट्यूब पर देखकर एक्सपेरिमेंट कर रहे थे और इसी दौरान ब्लास्ट हो गया.बच्चों ने यूट्यूब पर देखकर एक टॉर्च में दिया सलाई के मसाले को टॉर्च में भर दिया और फिर उसमें बैटरी डालकर जैसे ही टॉर्च को ऑन किया वैसे ही वह ब्लास्ट कर गया। जिससे 5 बच्चे जख्मी हो गये। जिसमें से एक की हालत ज्यादा खराब है वही 4 बच्चों आंशिक रूप से झुलस गए हैं.
पूरे मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बच्चों ने खेल-खेल में यूट्यूब से सीख कर एक एक्सपेरिमेंट किया जिसमें उन्होंने दिया सलाई के मसाले को टॉर्च भरने के बाद जैसे ही बैटरी डालकर टॉर्च को ऑन किया वैसे ही टॉर्च विस्फोट कर गया जिसमें पांच बच्चे झुलस गए हैं इसमें से एक बच्चे की हालत खराब है जिसका इलाज गायघाट पीएससी में चल रहा है।
मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट