Daesh NewsDarshAd

KK पाठक ने नहीं दी मोहलत,शिक्षकों को रविवार को भी प्रशिक्षण के लिए जाना होगा,जानें वजह...

News Image

PATNA:-KK पाठक और शिक्षा विभाग विरोध के बावजूद अपने शिक्षकों को किसी तरह का मोहलत देने के मूड में नहीं है.रामनवमी की छुट्टी मनाने वाले वैसे शिक्षकों को रविवार को भी प्रशिक्षण के लिए केन्द्र पर जाना पड़ेगा जिनका 15 से 20 अप्रैल तक छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है.इसको लेकर प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य राधे रमण प्रसाद द्वारा सूचना जारी की गयी है.

इस सूचना के मुताबिक रामनवमी को लेकर 17 अप्रैल को सरकार द्वारा राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया था.इसलिए 15 से 20 अप्रैल तक महाविद्यालय में प्रशिक्षण(FLN) ले रहे शिक्षकों को 17 अप्रैल के बदले 21 अप्रैल रविवार के दिन प्रशिक्षण के लिए महाविद्यालय आना होगा.

बताते चलें कि इससे पहले प्रशिक्षण के पहले दिन 15 अप्रैल को विलंब से आने वाले शिक्षको के एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया था.इस आदेश से प्रशिक्षणरत शिक्षक पहले से ही नाराज थे और सीनियर अधिकारियों को पत्र लिखा था और अब उन्हें रविवार छुट्टी के दिन भी प्रशिक्षण लेने के लिए आदेश जारी काया गया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image