Join Us On WhatsApp

नियोजित शिक्षकों को केके पाठक ने दी बड़ी राहत, सक्षमता परीक्षा को लेकर कही बड़ी बात

KK Pathak gave big relief to the employed teachers, said a b

बिहार में बीपीएससी की ओर से तीसरे चरण में शिक्षकों की बहाली को लेकर अभ्यर्थियों की परीक्षाएं ली जा रही है. तो वहीं दूसरी ओर सक्षमता परीक्षा को लेकर नियोजित शिक्षकों के बीच नाराजगी व्याप्त है. हालांकि, तमाम विरोध-प्रदर्शन के बावजूद नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा दी और अब उन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है. वहीं, नियोजित शिक्षकों के बीच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के लिए भी सक्षमता परीक्षा को लेकर नाराजगी व्याप्त है. लगातार केके पाठक का विरोध किए जा रहे हैं. लेकिन, अब केके पाठक ने नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत दे दी है. खबर नियोजितों के सक्षमता परीक्षा से ही जुड़ी हुई है.

नियोजित शिक्षकों को दी राहत

दरअसल, शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक गया के मानपुर पहुंचे थे. जहां मानपुर स्थित गौरी कन्या उच्च विद्यालय का केके पाठक ने निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में बीपीएससी के तहत शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से बातचीत की. अभ्यर्थियों से केके पाठक ने पूछा कि पेपर कैसा है. कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर कठिन तो कुछ अभ्यर्थियों ने कुछ सवाल कठिन और कुछ आसान होने की बात कही. वहीं, इस दौरान नियोजित शिक्षकों को राहत मिलने के संकेत मिले. साफ तौर पर इस दौरान केके पाठक ने नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा को लेकर आश्वासन दिया कि, सक्षमता परीक्षा के अटेम्प्ट बढाए जायेंगे.

सक्षमता परीक्षा के बढेंगे अटेम्प्ट

बता दें कि, बिहार के गया में मानपुर स्थित गौरी कन्या उच्च विद्यालय का केके पाठक ने निरीक्षण किया. सक्षमता परीक्षा को लेकर एसीएस केके पाठक का जवाब राहत भरा था. सक्षमता परीक्षा का अटेम्प्ट और बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि, यह सरकार का मसला है. अभी लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है. सरकार चुनाव बाद सरकार बड़ा निर्णय लेगी. बता दें कि, सक्षमता परीक्षा को लेकर शिक्षकों में रोष है. लेकिन, केके पाठक के इस जवाब से कहीं ना कहीं नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है. बता दें कि, निरीक्षण के दौरान केके पाठक ने गया के गौरी कन्या उच्च विद्यालय के संबंध में जानकारी ली. 

स्कूल को लेकर दिया आदेश

उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूल की बिल्डिंग का विस्तार किया जाए. इसका काम जल्द शुरू करने को लेकर केके पाठक ने निर्देश दिए. वहीं, विद्यालय के बेंच को लेकर कहा कि, जो घटिया है, उसे वापस करें, कोई गलती न करें. मौके पर मौजूद इंजीनियर को भी केके पाठक ने निर्देश दिए. साथ ही बच्चों की उपस्थिती पर भी उन्होंने जोर दिया. साथ ही जाते वक्त प्रिंसिपल के साथ केके पाठक ने फोटो भी खिंचवाया. वहीं, केके पाठक के रहने के दौरान पूरे समय तक विद्यालय में हड़कंप मचा रहा.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp