Daesh NewsDarshAd

KK पाठक के अभियान से 32 हजार से ज्यादा शिक्षकों पर हुई कार्रवाई..

News Image

PATNA- बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव(ACS) के के पाठक द्वारा शुरू किए गए निरीक्षण की कार्रवाई में अब तक 32 हजार से ज्यादा शिक्षक पकड़ में आ चुके हैं और उनके खिलाफ वेतन कटौती की कार्रवाई हो चुकी है.

 बताते चलें कि के के पाठक ने 1 जुलाई 2023 से स्कूलों के निरीक्षण की कार्रवाई शुरू की थी. इस निरीक्षण के लिए के के पाठक  खुद भी विभिन्न जिलों के स्कूलों में पहुंचते हैं. इसके साथ ही इस कार्य के लिए जिला के डीएम, शिक्षा विभाग के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी.इस निरीक्षण का सकारात्मक असर यह हुआ है कि अब अधिकांश शिक्षक समय से स्कूल पहुंच रहे हैं. पहले बिहार के स्कूलों के लिए एक कहावत प्रचलित थी कि 11 बजे लेट नहीं 3 बजे भेंट नहीं, पर ये कहावत अब पूरी तरह से खत्म हो गई है, अब तो 5 मिनट विलंब होने पर भी शिक्षकों पर कार्रवाई हो जा रही है. यहां तक की  इस साल गर्मी की छुट्टी में भी शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल आना पड़ा.

 शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई 2023 को स्कूलों का निरीक्षण शुरू हुआ था. और 16 में 2024 तक स्कूल से अनुपस्थित रहने या विलंब पहुंचने पर 32828 शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. इस मामले में इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और अधिकांश शिक्षकों का वेतन कटौती की गई है. जिला वार आंकड़ों पर अगर गौर करें तो दरभंगा में 3884, नालंदा में 3852,अररिया में 1226, अरवल में 93 औरंगाबाद में 1347 बांका में 170 बेगूसराय में 1078 भागलपुर में 1133 भोजपुरी में 417 बक्सर में 749  पूर्वी चंपारण में 1237 गया में 953 गोपालगंज में 872 जमुई में 591 जहानाबाद में 698 खगड़िया में 224 किशनगंज में 271 कैमूर में 1346 कटिहार में 172 लखीसराय में 226 मधुबनी में 890 मुंगेर में 116 मधेपुरा में 372 मुजफ्फरपुर में 815 नवादा में 1048 पटना में 615 पूर्णिया में 287 रोहतास में 616 सहरसा में 218 समस्तीपुर में 1037, शिवहर में 83 शेखपुरा में 243 सारण में 2304 सीतामढ़ी में 1052 सुपौल में 1068  पश्चिम चंपारण में 550 सिवान में 463,वैशाली में 494 शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image