Daesh NewsDarshAd

KK पाठक के शिक्षा विभाग को CYBER अपराधियों ने हैक कर लिया, फिर..

News Image

PATNA- बड़ी खबर बिहार के शिक्षा विभाग से है जहां तेजतर्रार IAS माने जाने वाले ACS केके पाठक के विभाग का सोशल साइट ही हैक हो गया. साइबर अपराधियों ने शिक्षा विभाग की ऑफिशियल X अकाउंट को ही हैक कर उसका नाम बदलकर ether fi कर दिया है। इसके साथ ही कवर इमेज और प्रोफाइल इमेज को भी बदल दिया है। साइबर अपराधियों की इस करतूत के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया .

सूचना के बाद तकनीकि विशेषज्ञ इसे ठीक करने में लग गए। पहले इस साइट को  साइबर हैकर्स के चंगुल से इसे मुक्त कराया गया और फिर ठीक किया गया.लिया है।

 बताते चलें कि हैकर्स ने शिक्षा विभाग के आधिकारिक एक्स हैंडल को हैक करते  उसका नाम प्रोफाइल और कवर फोटो सारे चीजों को बदल दिया. हैकर्स द्वारा अकाउंट का नाम बदलकर ether fi रखा गया है। ether fi एक डिजिटल क्रिप्टोकरंसी से जुड़ी वेबसाइट मानी जाती है। 

करीब 5 साल पहले भी शिक्षा विभाग पर साइबर अटैक किया गया था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image