बिहार में शिक्षा विभाग इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शिक्षा विभाग को लेकर कई तरह के चर्चे किये जा रहे हैं. कभी अधिकारी तो कभी कर्मचारियों को नया-नया फरमान जारी किया जा रहा है. इस बीच खबर है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ही परेशानियां बढ़ गई. दरअसल, शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने उन पर एक्शन लेते हुए पित पत्र जारी कर दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि, शिक्षा मंत्री अपर मुख्य सचिव केके पाठक की कार्यशैली कुछ खास खुश नहीं हैं, जिसके बाद उन्हें अब पित पत्र जारी कर दिया है.
बता दें कि, पिछले महीने ही केक पाठक को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया था. जिसके बाद वे फुल एक्शन में दिख रहे थे. पहले तो केके पाठक ने सभी कर्मचारियों को समय पर हाजिरी लगाने का आदेश दिया. इसके बाद कार्यालय में कमचारियों के जींस और टीशर्ट पहनने पर पाबंदी लगाई. इसके साथ ही शिक्षकों के लिए भी फरमान जारी किया कि अगर वे स्कूल से गायब दिखे तो उनका वेतन काट लिया जायेगा. कुछ दिनों पहले ही स्कूलों मध्याह्न भोजन को लेकर फरमान जारी किया था.
इसके साथ ही स्कूलों में औचक निरीक्षण को लेकर भी आदेश दिया था. लेकिन, अब केके पाठक पर ही शिक्षा मंत्री ने एक्शन ले लिया और विभाग के तरफ से उन्हें पित पत्र जारी कर दिया है. बता दें कि, इन दिनों बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन देखने के लिए मिल रहा है. शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर को बर्खास्त करने और डोमिसाइल नीति को फिर से लागू करने की मांग को लेकर खूब हंगामा देखने के लिए मिल रहा है. हालांकि, कल ही कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए बहाली पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.