Desk- खबर बिहार के शिक्षा विभाग से है जहां अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इनके निलंबन के उपरांत विद्यालय के उपप्राचार्य को प्रभारी प्राचार्य को जिम्मेदारी दी गई है। यह आदेश माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सह सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कार्यकारिणी समिति के सदस्य सचिव कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्र जारी किया है.
बताते चलें कि इससे पहले के के पाठक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया था. क्योंकि इन सभी पर केके पाठक के पूर्व के आदेश का पालन करने में लापरवाही का आरोप लगा था. केके पाठक ने बीएससी से नियुक्त अध्यापक और सभी नियोजित शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया था पर इसमें लापरवाही की बात सामने आई थी. इसके बाद इन सभी जिला के पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया था और स्पष्टीकरण का निराकरण होने तक उनके अप्रैल माह के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई थी.