Daesh NewsDarshAd

आमिर सुबहानी को रिप्लेस कर केके पाठक बनेंगे बिहार के नए मुख्य सचिव!

News Image

बिहार के शिक्षा विभाग में तहलका मचाने वाले केके पाठक को लेकर बड़ी खबर सामने आ सकती है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत जल्द केके पाठक का पद बढ़ा सकते हैं. उसके बाद केके पाठक पूरे बिहार के सभी विभागों को हैंडल करेंगे. शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव बनने के बाद लगातार एक्शन में आए केके पाठक ने कई नए प्रयोग किए हैं. उन्होंने स्कूलों में छात्रों के साथ शिक्षकों की उपस्थिति को सुनिश्चित किया है. केके पाठक ने बीपीएससी से बहाल 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के साथ उनकी पदस्थापना तक को मॉनिटर किया है. केके पाठक के नेतृत्व में बीपीएससी से बहाल शिक्षकों ने ट्रेनिंग ली और अब स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. केके पाठक ने स्कूलों के निरीक्षण का नियम बनाया. स्कूलों में साफ-सफाई से लेकर पढ़ाई को सुनिश्चित कराया. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द अब केके पाठक की शिक्षा विभाग से विदाई होने वाली है. आइए जानते हैं इस खबर के पीछे की सच्चाई.

मुख्य सचिव होने वाले हैं रिटायर

बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी अगले साल यानी 2024 में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सरकार उन्हें एक्सटेंशन देने के मूड में नहीं है. यदि उन्हें एक्सटेंशन नहीं मिलता है, तो किसी अन्य सीनियर आईएएस अधिकारी को बिहार सरकार का मुख्य सचिव बनाया जाएगा. सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक बिहार के 7 आईएएस अधिकारी आने वाले साल में रिटायर होने जा रहे हैं. इसमें से अभी बिहार में 6 अधिकारी तैनात हैं. जिसमें से एक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी 30 अप्रैल, 2024 को रिटायर होने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अंजनी कुमार सिंह जैसे अधिकारियों की तर्ज पर आमिर सुबहानी को नीतीश कुमार एक्सटेंशन दे सकते हैं. वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि आमिर सुबहानी काफी दिनों से इस पद पर बने हुए हैं. उनकी जगह किसी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को मुख्य सचिव का पद दिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो इस रेस में सबसे आगे केके पाठक का नाम चल रहा है.

एक्सटेंशन दे सकती है सरकार!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले भी अपने चहेते अधिकारियों को एक्सटेंशन दिया है. इस बार वो देते हैं कि नहीं, ये देखने वाली बात होगी. इससे पहले दीपक कुमार और त्रिपुरारी शरण को सरकार ने एक्सटेंशन दिया था. कहा जा रहा है कि आमिर सुबहानी नीतीश कुमार के सबसे खास हैं. उन्हें भी एक्सटेंशन दिया जा सकता है. यदि सरकार एक्सटेंशन नहीं देती है, तो बिहार में मौजूदा अधिकारियों में से मुख्य सचिव का चयन किया जाएगा. 2024 में रिटायर होने वाले अधिकारियों में विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह जुलाई, 2024 में रिटायर हो रहे हैं. उसके अलावा अगस्त, 2024 में ब्रजेश मेहरोत्रा रिटायर होंगे. नवंबर, 2024 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे मनुभाई परमार का नंबर आएगा. उसके अलावा 1989 बैच के सफाई कर्मचारियों के राष्ट्रीय आयोग के सचिव आरके खंडेलवाल मई, 2024 में रिटायर होने वाले हैं. लखीसराय के जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार जनवरी, 2024 में रिटायर होने वाले हैं. नवादा के जिलाधिकारी भी 2024 में रिटायर होंगे.

सीनियर अधिकारी बनेंगे मुख्य सचिव

बिहार सरकार आमिर सुबहानी के रिटायर होने के बाद वर्तमान सीनियर अधिकारियों में से किसी को मुख्य सचिव बनाएगी. इसमें सबसे आगे जो नाम चल रहा है, वो है केके पाठक का. केके पाठक वर्तमान में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं. सीनियरिटी के मामले में देखा जाए, तो जल संसाधन विभाग के अधिकारी चैतन्य प्रसाद जुलाई, 2025 में रिटायर होने वाले हैं. उसके अलावा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक जनवरी, 2028 में रिटायर होंगे. केके पाठक 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उसके अलावा इस कड़ी में 1991 बैच के अधिकारी प्रत्यय अमृत भी हैं, जो जुलाई, 2027 में रिटायर होंगे. इनमे से सबसे ज्यादा तेज तर्रार और रिजल्ट देने वाले अधिकारी के रूप में केके पाठक को जाना जाता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि केके पाठक को प्रमोशन देकर उन्हें मुख्य सचिव बना दिया जाएगा. शिक्षा विभाग में किसी और की नियुक्ति की जाएगी.

केके पाठक बनेंगे मुख्य सचिव?

मुख्य सचिव के पद पर उनका चयन होता है, जिनके रिटायरमेंट में अभी दो साल का वक्त बाकी हो. इस लाइन में बहुत सारे अधिकारी हैं. हालांकि, केके पाठक के नाम की चर्चा शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शिक्षक संघ का सरकार पर दबाव भी है. सरकार भी चाहती है कि केके पाठक को बिहार का मुख्य सचिव बनाकर उन्हें प्रमोशन भी दे दिया जाए. हालांकि, ये भी माना जा रहा है कि नीतीश कुमार केके पाठक को मुख्य सचिव नहीं बनाएंगे. केके पाठक का विवादों से पुराना नाता रहा है. उनके मुख्य सचिव बनने के बाद बहुत सारे सवाल खड़े होने शुरू हो जाएंगे. जानकारों की मानें, तो केके पाठक किसी विभाग को सुधारने के लिए ठीक हैं. मुख्य सचिव पद के लिए नहीं. ध्यान रहे कि आमिर सुबहानी बिहार के निवासी हैं. यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के बाद इन्हें बिहार कैडर मिला था. सुबहानी से पहले त्रिपुरारी शरण बिहार के मुख्य सचिव बने रहे हैं. त्रिपुरारी शरण 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. शरण को कोरोना संक्रमण के दौरान तत्कालीन मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के निधन के बाद बनाया गया था. आमिर सुबहानी को सरकार ने बाद में मुख्य सचिव बनाया. आमिर सुबहानी के बारे में कहा जाता है कि वे तेज गति से काम करने वाले अधिकारी हैं. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि केके पाठक बिहार के अगले मुख्य सचिव हो सकते हैं.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image