Join Us On WhatsApp

केके पाठक पागल हो गए है ,बीजेपी एमएलसी नवल किशोर

Kk pathk paagl ho gae hai , bjp mlc navl kishor

4 जून के बाद नितीश कुमार बड़ा फैसला लेंगे तेजस्वी के ब्यान पर बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा  4  तारीख के बाद जब  रिजल्ट आएगा फिर इंडी के नेता कहा बिल में जाएंगे ना इनको चाचा पर नजर रहेगी ना चाचा को भतीजा चारों खाने चित हो जाएंगे और चले जाएंगे कहीं घूमने के लिए बिल में घुसे रहेंगे आप तमाम मीडिया वाले घूमते रहेंगे लेकिन यह कहीं मिलने वाला नहीं बिहार मे 40 की 40 सीट nda जीतेगी।भीषण गर्मी होने बावजूद स्कूलों में टाइमिंग को लेकर नवल किशोर यादव ने केके पाठक पर निशाना साधा कहा के के पाठक मानसिक रूप से पागल हो चुके हैं के के पाठक को ना बच्चों से लेना देना ना शिक्षा से लेना देना ना शिक्षक से लेना देना है यह पागल हो चुके हैं 4 जून के बाद मुख्यमंत्री जी से मेरा आग्रह होगा इनको कहीं मानसिक आरोग्यशाला में भेज दे चिकित्सा कर दे उसकी चिकित्सा की बहुत जरूरत है जो की मानसिक रूप से यह पागल हो चुके हैं। राहुल गांधी के मोदी पर दिये ब्यान पर नवल किशोर यादव ने कहा  राहुल गांधी का शरीर  जिस रफ्तार से बढ़ा है उस रफ्तार से उनका दिमाग नही बढ़ा है। 1 तारीख को इंडिया एलायंस की बैठक पर नवल किशोर यादव ने का बड़ी बैठक कहां से हो गया आदमी क्या पाकिस्तान से लायेगे जो टूटे-फूटे हैं वही रहेंगे

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp