Daesh NewsDarshAd

KKR ने वानखेड़े में रच दिया इतिहास, पॉइंट टेबल में कौन-कितने नंबर पर...

News Image

आईपीएल 2024 के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स इतिहास रच दिया. KKR  ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हरा दिया. 3 मई को खेले गए इस मैच में केकेआर ने मुंबई को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 18.5 ओवरों में 145 रनों पर सिमट गई. देखा जाए तो कोलकाता ने वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल की है. इससे पहले 2012 के सीजन में केकेआर को मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार जीत नसीब हुई थी. तब उसने मेजबान टीम को 32 रनों से हराया था.  

मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 56 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो सिक्स लगाया. वहीं टिम डेविड ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. इस दौरान 19वें ओवर में स्टार्क ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया. वहीं वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को दो-दो विकेट मिला. ध्यान दें कि, मौजूदा आईपीएल सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की 11 मैचों में यह आठवीं हार रही और वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 मुकाबले खेलकर सात में जीत हासिल की है. कोलकाता की टीम अंकतालिका में दूसरे और मुंबई 9वें स्थान पर है. देखिए पॉइंट टेबल में कौन सी टीम कितने नंबर पर बनी है.....

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image