Join Us On WhatsApp

KKR ने दर्ज की दमदार जीत, राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया

KKR registered a strong win, defeated Rajasthan Royals by 8

आईपीएल का 18वां सीजन बेहद ही दमदार तरीके से कायम है. हर रोज टीम्स के बीच टक्कर देखने के लिए मिल रही है. इस कड़ी में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों की ओर से दमदार पारी खेली गई. इस मुकाबले में KKR ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया और इस सीजन में पहली जीत दर्ज की. वहीं, अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो, राजस्थान लगातार दूसरा मैच हारी. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 151 रनों पर रोक दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली.इसी के साथ केकेआर ने 15 गेंद रहते लक्ष्य हासिल किया. इधर, 152 रनों का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक के साथ मोईन अली ने पारी की शुरुआत की. अली आज केकेआर के लिए पहला मैच खेल रहे थे, वह मात्र 5 रन बनाकर रन आउट हो गए. कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 15 गेंदों में 18 रन बनाकर वानिन्दु हसरंगा का शिकार हुए. हालांकि दूसरे छोर पर डिकॉक ने अच्छे शॉट्स खेले और दबाव को टीम पर आने नहीं दिया. जब रहाणे आउट हुए तब केकेआर का स्कोर 10.1 ओवरों में 70 रन था. रहाणे के आउट होने के बाद इम्पैक्ट प्लेयर बनकर अंगक्रिश रघुवंशी ने डिकॉक का साथ दिया और अंत तक टिके रहे. दोनों ने सूझबूझ से पारी को आगे बढ़ाया और टीम को जीत दिलाई.

वहीं, क्विंटन डिकॉक ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. हालांकि वह अपने शतक से 3 रन दूर रह गए. उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जड़े. बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स का कोई गेंदबाज खास इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाया, खुद रियान पराग पॉवरप्ले में गेंदबाजी करने आ गए थे. टीम के कुल 7 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की लेकिन सिर्फ 1 विकेट हसरंगा के नाम रहा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है. उसके 2 मैचों में 2 अंक हैं और टीम का नेट रन रेट -0.308 है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp