Join Us On WhatsApp

KKR ने रचा इतिहास, SRH को रौंदकर जीत लिया ख़िताब,

kkr wins trophy

आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में इस बार केकेआर ने जीत का हैट्रिक लगा दिया है। इस बार के फाइनल का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। बता दे कि इस बार के फाइनल में केकेआर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ जहां केकेआर ने बिल्कुल विजेता टीम के जैसा दमदार पारी खेलते हुए ट्रॉफी को अपना नाम कर लिया.

इस बार केकेआर के मेंटर और कोई नहीं बल्कि खुद गौतम गंभीर थे जो खुद कभी केकेआर के लिए आईपीएल में खेलते थे। मालूम हो कि सनराइजर्स हैदराबाद ने केवल 113 रनो की पारी खेली थी वही ये बहुत छोटा स्कोर था जिसे केकेआर ने बहुत आसान से बनाया था स्कोर करते हुए आईपीएल की टॉपी को तीसरी बार अपना नाम कर लिया है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp