आईपीएल की मोस्ट पॉपुलर टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को लेकर इन दिनों चर्चा बड़े ही जोर-शोर से चल रही है. खास करके केएल राहुल की कप्तानी पर जमकर विवाद हो रहे हैं. पिछले सीजन की बात करें तो आईपीएल 2024 में जब लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही. तब लखनऊ फ्रैंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका द्वारा केएल राहुल पर गुस्सा निकालने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था. वहीं सीजन के दौरान फैंस भी मैदान में राहुल के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में जाने के नारे लगा रहे थे.
लेकिन, अब दावा किया जा रहा है कि, केएल राहुल वाकई में लखनऊ का साथ छोड़ने वाले हैं और जल्द ही इस बात की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. बता दें कि, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है की केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ दिया है. हालांकि अभी तक राहुल और LSG फ्रैंचाइजी की ओर से अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह लगभग तय है कि राहुल लखनऊ टीम का साथ छोड़ने वाले हैं.
साल 2022 में जब LSG की इंडियन प्रीमियर लीग में एंट्री हुई तब केएल राहुल को इस टीम ने खरीद कर अपना कप्तान बनाया था. राहुल की कप्तानी में 2 बार LSG प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन टीम 2024 में उस प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाई थी. इधर, कुछ हफ्तों पहले जब केएल राहुल के लखनऊ टीम छोड़ने की अफवाहें चरम पर थीं तब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि संजीव गोयनका ने इन अफवाहों पर बयान देने से इनकार कर दिया था, लेकिन उन्होंने राहुल को एक परिवार का हिस्सा बताया था.