आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर क्रिकेट फैंस बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी की निगाहें खिलाड़ियों पर टिकी हुई है. ऐसे में क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को लेकर चर्चा बड़े ही जोर-शोर से हो रही है. वहीं, लगातार यह खबर सामने आ रही है कि, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमें कई खिलाड़ियों को रिलीज कर देंगी. इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं. केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. लेकिन वे भी इस बाहर टीम बदल सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं आयी है.
बता दें कि, हाल ही में राहुल का एक वीडिया सामने आया है. इसमें वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. एक राहुल से आरसीबी को लेकर सवाल पूछा जाता है. राहुल ने जवाब में कहा, 'उम्मीद है कि ऐसा ही हो'. बीते दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल से मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोयनका ने राहुल को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई है. लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि राहुल लखनऊ परिवार का हिस्सा हैं.
मालूम हो कि, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पिछला आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा था. टीम के ऑनर गोयनका भी इससे खुश नहीं थे. उन्होंने हाल ही में जहीर खान को टीम में शामिल किया है. जहीर के आने की वजह गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी. इसके साथ-साथ वे टीम की रणनीति भी बनाएंगे. मेगा ऑक्शन में जहीर की अहम भूमिका होगी. लिहाजा यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम राहुल को रिलीज करती है या रिटेन. बता दें कि केएल राहुल आईपीएल में अभी तक 132 मैच खेल चुके हैं.