Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जानिए कैसा रहेगा आज का आपका दिन...

Know how will be your day today...

#देखें 15 अगस्त 2023 का राशिफल

#मेष 

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि में वृद्धि लेकर आने वाला है और सगे संबंधियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। संतान के लिए आप कुछ पुराने रीति-रिवाज को छोड़कर नए की ओर आगे बढ़ेंगे, जिससे संतान को खुशी होगी। जीवनसाथी के साथ कहीं डिनर डेट पर जा सकते हैं। परिवार में आप किसी सदस्य के नई नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। 

#वृष 

आज का दिन आपके लिए साख और सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको आप अपने किसी पुराने मित्र के साथ कुछ पुराने पलों को ताजा करेंगे, जिससे आपके अंदर एनर्जी रहेगी। आपकी अपेक्षाएं ज्यादा रहेंगी, लेकिन वह पूरी न होने से आप थोड़ा निराश भी हो सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र में आप लाभ के अवसर को मा प्राप्त करेंगे।

#मिथुन 

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए रहेगा। आप लेनदेन में स्पष्ट बनाए रखें आए और आय व्यय दोनों बढ़ने से आप अपनी इनकम को संभालने में कुछ गलतियां कर सकते हैं, इसलिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले। कुछ धन भविष्य के लिए संचय करने पर विचार विमर्श करें। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।

#कर्क 

आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरपूर रहने वाला है। आपके कामों में तेजी रहने के कारण आप परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपसे कुछ गलतियां भी हो सकती है। संतान आज कोई ऐसा काम करेंगी, जिस पर आपको गर्व होगा और आप उनके लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको आस पड़ोस में आज किसी से बेवजह नहीं उलझना है और किसी को बिना मांगे सलाह देने से सतर्क रहें।

#सिंह

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। सोच समझ से सभी काम पूरे होंगे और कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह भी आज आपको मिल सकती हैं। कारोबार कर रहे लोगों को किसी काम के पूरा करने में अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह पूरा हो सकेगा। आपको अपने सीनियर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

#कन्या 

व्यवसाय कर रहे लोग कुछ योजनाओं को बेहतर करने में लगे रहेंगे और किसी मनोरंजन के कार्यक्रमों में भी आप सम्मिलित हो सकते हैं। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा और भाग्य का पूरा साथ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपकी दानपुण्य के कार्य में भी काफी रुचि रहेगी। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को सावधान रहना होगा। 

#तुला 

आज का दिन आपके लिए कुछ अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखने के लिए रहेगा। आप परिजनों की सलाह पर चलकर आगे बढ़ेंगे। किसी कानूनी मामले में आप सावधानी बरतें और आपके अंदर भाईचारे की भावना बनी रहेगी। प्रतिस्पर्धा का भाव रहने के कारण आप काफी सारी मुश्किलों से आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। 

#वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा और आपकी आय बढ़ने से खुशी होगी, लेकिन संतान की संगति की तरफ आप विशेष ध्यान दें, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें आज अपने साथी के साथ समस्याओं में भी डटकर खड़े रहना होगा, तभी उनकी हिम्मत बन पाएगी। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो उसमें भी आपको जीत अवश्य मिलेगी। 

#वृश्चिक 

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाए रखने के लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त करेंगे, जिसमें आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी और यदि आप अपनी सोच को सकारात्मक रखेंगे, तो आसानी से आगे बढ़ेंगे और कार्यक्षेत्र में आप अपने जूनियर्स की कमियों को निकालने की वजह उनकी मदद करें।

#मकर  

आज का दिन आपके लिए विवेक से लिए गए निर्णय के लिए अच्छा रहने वाला है। खर्चों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप अपने खर्चों से घबराएंगे नहीं। दिल खोलकर खर्चा करेंगे और कला व कौशल से आप एक अच्छी जगह बनाएंगे। आपको समाज में मान सम्मान मिलता दिख रहा है। 

#कुंभ 

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा-खासा धन व्यय करेंगे और सभी मामलों में सहज बने रहेंगे। आपके मन में उत्साह रहने के कारण आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। बंधु बंधुओं से आपकी खूब जमेगी। 

#मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है और आपको किसी नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आवश्यक कार्य में आप तेजी दिखाएंगे, तो इससे आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। साझेदारी में काम करने में आप पूरी रुचि दिखाएंगे। आपके कुछ महत्वपूर्ण मामले परिजनों की मदद से सुलझेंगे।

#आध्यात्मिक गुरु श्री कमला पति त्रिपाठी ""प्रमोद""

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp