Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जानिए कैसा रहेगा आज का आपका दिन...

Know how will be your day today...

#देखें 13 अगस्त 2023 का राशिफल

#मेष 

आज का दिन आपकी संपत्ति में इजाफा लेकर आने वाला है। रक्त संबंधी रिश्तों को बढ़ावा मिलेगा और आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी।

#वृष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में कुछ नवीनता ला सके, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान को संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे और आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी होगी। 

#मिथुन  

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करना होगा और रिश्तों के प्रति आज सहजता बनाए रखें। व्यवसाय में आप जल्दबाजी के कारण कोई गलती कर सकते हैं, जिसे आपको करने से आपको बचना होगा।

#कर्क 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा और आपकी किसी प्रतियोगिता के परिणाम आने से आपको खुशी मिलेगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

#सिंह

आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा। आपको करियर में एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।

#कन्या 

आज का दिन आपके लिए साहस में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत अधिक करनी होगी। कारोबार में आप किसी को साझेदार बनाने से बचें। आपका किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बन रहे है। 

#तुला

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा और आप अपने आवश्यक कामों में धैर्य से आगे बढ़ें। अपनों का सहयोग बनाए रखें और विनम्रता से काम लें। किसी नए काम की पहल करने से आपको बचना होगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। 

#वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए साख और सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप सोच समझकर आगे बढ़ेंगे और किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने में आप अपने भाई- बहनों से सलाह अवश्य करें। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। 

#धनु 

आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आप अपने कुछ कामों की योजनाओं को बनाएंगे। आपकी कड़ी मेहनत रंग लाएगी। किसी अजनबी से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिसमें आप कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। 

#मकर 

आज के दिन राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको बड़ों की बातों को ध्यान से सुनना होगी। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप सबको प्रभावित करेंगे और तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। 

#कुंभ 

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। यदि आप पारिवारिक समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो वह भी आज दूर होगी। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। आवेश में आकर कोई निर्णय ना लें।

#मीन  

आज के दिन आप सामाजिक गतिविधियों में पूरा जोश दिखाएंगे और पारिवारिक मामलों को आप मिल बैठकर सुलझाने की कोशिश करेंगे, जिससे रिश्तों में आपसी प्यार बना रहेगा। कारोबार कर रहे लोग अपने बिजनेस के किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जा सकते हैं। 

#आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद""

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp