Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जानिए कैसा रहेगा आज का आपका दिन...

Know how your day will be today...

#देखें 15 सितंबर 2023 का राशिफल

#मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करने में कुछ समस्या आएगी, लेकिन बाद में उससे आप अच्छा लाभ अवश्य हासिल कर पाएंगे। आज आप यदि कोई धन उधार लेंगे, तो वह भी आपका आसानी से मिल जाएगा। 

#वृष 

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक स्थितियां अनुकूल रहेंगी और सहकारिता में वृद्धि होगी। आप बड़ों का आदर और सम्मान बनाए रखेंगे। कार्यक्षेत्र में साथियों का आपको पूरा साथ मिलेगा।

#मिथुन 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। परिवार में आप अनुशासन बनाए रखेंगे। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। जीवन स्तर में सुधार आएगा और आर्थिक तंगी को लेकर आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी।

#कर्क   

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। व्यापार में सुधार आएगा। श्रेष्ठ कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत योजनाओं पर अच्छा खासा ध्यान लगाएंगे और संवेदनशील मामलों में आप सावधानी बरतें। 

#सिंह

आज आपके अंदर त्याग और सहयोग की भावना बनी रहेगी और आप सभी का सम्मान करेंगे, लेकिन आप अपनी आय व्यय पर ध्यान दें और उसके लिए एक बजट बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कामकाज में आप धैर्य दिखाते हुए आगे बढ़ें।  

#कन्या

आज का दिन आपके लिए आय के नए स्रोत लेकर आएगा। कारोबार में आपको अपने कामों पर फोकस बनाएं रखना होगा और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आप आवश्यक कार्य पर पूरा फोकस बनाएं रखें और आपकी कुछ लंबे समय से रुकी हुई योजनाएं पूरी हो सकती है।

#तुला 

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी पर आज काफी धन व्यय करेंगे और कला कौशल में सुधार आएगा। आपकी किसी इच्छा के पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

#वृश्चिक 

आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपका कोई लक्ष्य आसानी से पूरा होगा और करियर में चल रही समस्याओं को लेकर आप निर्णय ले सकते हैं। आप यदि किसी काम में समर्थन करेंगे, तो वरिष्ठ सदस्यों का आपके सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। 

#धनु 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। महत्वपूर्ण कार्यों में परिजनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। कारोबार में आपको अनुशासन बनाए रखना होगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को यदि आपने नजरअंदाज किया, तो आपको कोई समस्या हो सकती है। 

#मकर 

आज का दिन दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए सुखमय रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ आप कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं और परिवार में यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे समय रहते पूरा करेंगे।

#कुंभ 

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। भगवान के प्रति आस्था और विश्वास बनाए रखेंगे। लेनदेन के मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी और अपने कामों में बेहतर प्रर्दशन करेंगे। मेहनत और लगन से काम करके आप लोगों को हैरान करेंगे।

#मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा।

#आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद""

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp