#देखें 10 नवंबर 2023 का राशिफल
#मेष
आज धनतेरस के दिन आप विवाद को बढ़ावा न दें. लेन-देन में जल्दबाजी हानी देगी. किसी रिश्तेदार से मिला तोहफा आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा. आज के दिन चीजें आपकी इच्छा के मुताबिक ही चलेंगी,जीवनसाथी के साथ आप अच्छा समय गुजारेंगे.
#वृष
आज धनतेरस का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आज सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे.ससुराल पक्ष से कोई हर्षवर्धक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा.
#मिथुन
आज धनतेरस का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ चल रही अनबन समाप्त होगी. साथ ही एक दूसरे की कद्र करेंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहेंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,जिसके कारण आप आज बहुत आनंदित महसूस करेंगे
#कर्क
धनतेरस के दिन आपको पुरानी चीजें मिलने से खुशी होगी. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है.
#सिंह
आज धनतेरस के दिन आपके लिए उम्मीद से बढ़कर सफलता दिलाने वाला रहेगा, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आप सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे. विद्यार्थियों को भी परीक्षा में आज सफलता हासिल होगा.
#कन्या
आज धनतेरस का दिन धनवर्षा करने वाला है. जो छात्र रिसर्च कर रहे हैं उन्हें कोई बड़ी सफलता मिलेगी. अपना सभी काम खुद ही करने की कोशिश करें तो बेहतर रहेगा. आज आपको किसी से सहयोग लेने पर घटा हो सकता है.
#तुला
आज दूसरों के प्रति आपका स्वभाव अच्छा रहेगा. धनतेरस के दिन आपको धन लाभ भी हो सकता है. लड़ाई-झगड़े से दूरी बनाकर रखें. अपने साथ या आसपास के कुछ लोगों के साथ रिश्तों में सुधार आ सकता है. दोस्तों से मदद मिल सकती है.
#वृश्चिक
आज धनतेरस का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. आज आपकी किसी ऐसे प्रयोजन से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी.आप अपने रुके हुए कार्यों को किसी सदस्य की मदद से पूरा कर सकते हैं.
#धनु
धनतेरस के दिन कारोबार से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा होगा. नया रेस्टोरेंट खोलने का प्लान बनाएंगे. खुले मन और ईमानदारी से काम करने से सफलता निश्चित मिलेगी. विरोधी पक्ष आपको नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहेंगे.
#मकर
आज धनतेरस के दिन आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ फेरबदल करनी पड़ सकती है. ध्यान रखें यह बदलाव आपके लिए कुछ बेहतर परिणाम जरूर लेकर आएगा. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. अपने चारों तरफ के वातावरण पर कड़ी नज़र रखनी होगी.
#कुंभ
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आज धनतेरस के दिन आपको अपनी पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. इसके कारण परिवार में खुशी का माहौल आज विशेष रूप से देखने को मिलेगा .
#मीन
आज धनतेरस के दिन आपको काम के सिलसिले में दिनभर भागदौड़ करनी पड़ेगी. ऑफिस में मिले किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिये नई योजना बनाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. कई दिनों से रुका हुआ सरकारी काम आसानी से पूरा हो जाएगा.
🌻🌼🌻#धनतेरस शब्द दो संस्कृत शब्दों से मिलकर बना है, "धन" का अर्थ है धन और "तेरस" का अर्थ है तेरहवां दिन. धनतेरस धन और समृद्धि के उत्सव का प्रतीक है. यह वह दिन है जब लोग वित्तीय समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए देवी लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की पूजा करते हैं.
इस वर्ष धनतेरस के दिन पूजन का शुभ मुहूर्त-:- #कुंभ लग्न -:-01:16 दोपहर से लेकर 02:45.
#वृष लग्न-:- 05:52 संध्या से लेकर 07:48.
#सिंह लग्न-:-12:20 मध्यरात्रि से लेकर 02:34.
देवी लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि। देवी लक्ष्मी धन, समृद्धि और सौभाग्य की देवी हैं. भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद के देवता हैं और स्वास्थ्य और उपचार से जुड़े हैं. वित्तीय समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए धनतेरस पर उनका आशीर्वाद मांगते हैं.
#धनतेरस पर, प्यार और समृद्धि के संकेत के रूप में उपहारों का आदान-प्रदान करने की प्रथा है. इस दिन खरीदने में आभूषण, सोने या चांदी के सिक्के, तांबे & पीतल बर्तन, नए गाड़ी-:- दो चक्का & चार चक्का घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और घरेलू सामान शामिल हैं. धनतेरस न केवल भौतिकवादी उत्सवों का पर्व है, बल्कि आध्यात्मिक चिंतन, आभार व्यक्त करने और उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की कामना करने का भी अवसर है.
#धनतेरस के दिन सम संख्या में 2,4,6,8 संख्या में झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन गेहूं के आटे का हलवा, धनिया और गुड़ का चूर्ण का प्रसाद , बूंदी का लड्डू लक्ष्मी और धन्वंतरि जी के पूजन में अर्पण करने से अचल लक्ष्मी और आरोग्यता की प्राप्ति होती है.
#धनतेरस के दिन औषधि के रूप में च्यवनप्राश आयुर्वेदिक दवा खरीद कर धनवंतरी के पूजन के साथ औषधि का भी पूजन करने से उसका 13 गुना प्रभाव बढ़ जाता है और उस दवा के सेवन से रोग यथाशीघ्र ठीक होने लगता है.
#इस दिन श्रद्धा और भक्ति से लक्ष्मी & कुबेर और और भगवान धन्वंतरि का पूजन करने से भक्तों के जीवन में समस्त कामनाओं की पूर्ति होती है और अचल लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. धनतेरस आरोग्यता के साथ समृद्धि देने वाला व्रत है, इसे श्रद्धा और भक्ति से करने पर परिवार में सुख शांति अचल लक्ष्मी और आरोग्यता की प्राप्ति होती है.
#आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद""