Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बस एक क्लिक में जानिए, आज कैसा रहेगा आपका दिन

Know in just one click, how will be your day today

#देखें 22:07:2023 का राशिफल

#मेष 

आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। लोगों का भरोसा आप पर बना रहेगा। आज आपकी ईमानदारी से लोग प्रेरणा लेंगें। महिलाएं घर के काम से जल्द ही राहत पा लेंगी। आज आप दोस्तों के साथ समय बितायेंगे। कई दिनों से रुका हुआ पैसा आज आपको वापस मिलेगा। 

#वृष 

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आप सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक कार्यों में सहयोग देंगे। शिक्षकों की मदद से विद्यार्थियों का प्रोजेक्ट आज पूरा हो जाएगा। किस्मत का साथ आपको आर्थिक लाभ दिलायेगा। पहले की गई मेहनत का आज लाभ मिलेगा। आज हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा। 

#मिथुन 

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज आप जो भी व्यापार शुरू करेंगें, उसमें आपको सफलता हासिल होगी। आज कार्यों में आपको दोस्त का सहयोग मिलेगा। इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों को जल्द ही तरक्की के नयें अवसर मिलेंगें। आप नया करोबार करने की में सोच रहे हैं, तो किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें, आपको कोई अच्छी राय मिलेगी।

#कर्क

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आज आपको किसी विवादित मामलों में दखल देने से बचना चाहिए। किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर लें। शाम को जीवनसाथी आपको कुछ अच्छा बना कर खिलायेंगे। छात्र आज अपने करियर को लेकर कोई बेहतरीन योजना बनायेंगे। 

#सिंह 

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज जो भी काम शुरू करेंगे वो समय से पूरा हो जायेगा। आज आपको करियर से संबंधित नए अवसर मिलेगा। कॉमर्स के विद्यार्थी आज मार्केटिंग को समझने के लिये शिक्षकों की सहायता लेंगे। ऑफिस के कार्यो में चली आ रही समस्याएं आज समाप्त हो जायेंगी। 

#कन्या 

आज आपका मन नई उमंगों से भरा रहेगा। आज लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे। आज ऑफिस में आपकी बातों को अहमियत दी जायेगी। राजनीति से जुड़े लोगों को आज किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाने का मौका मिलेगा। आज आपको धन के नये स्रोत प्राप्त होंगे। आज जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। 

#तुला 

आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आज दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। महिलाएं आज ऑनलाईन कोई नयी डिश बनाना सीखेंगी। आज आपको पिता का सहयोग मिलेगा। लेखकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है, उनके लेखन कार्यो की सराहना किसी बड़े मंच पर होगी। 

#वृश्चिक 

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा जिससे आपके परिवार में उत्सव जैसा माहौल बनेगा। आज आपका व्यापार दूसरे शहरों में भी फैलेगा। ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई बड़ा ऑर्डर आयेगा। आज बच्चे घर के काम में माता की मदद करेंगें।

#धनु 

आज आपका दिन खुशियों भरा रहने वाला है। काम के मामलों में आप बेहद व्यावहारिक रहेंगे। कई दिनों से मन में चल रही कोई बात आज जीवनसाथी से शेयर करेंगे। आज आपकी मीठी भाषा आपका काम पूरा करवाने में आपकी मदद करेगी। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों का आज उनके मनपसंद जगह पर ट्रान्सफर होगा।

#मकर

आज का दिन व्यापार में ज्यादा मुनाफा दिलाने वाला होगा। आज आपको दूसरो से प्रेरणा लेकर काम करने की जरूरत है। आज आप माता के साथ समय बिताएंगे माता आपसे प्रसन्न रहेंगी। आज आपको धैर्य और संयम से कार्यों को करने की जरूरत है। किसी रिश्तेदार से चली आ रही अनबन आज खत्म हो जायेंगी।

#कुंभ  

आज आर्थिक तौर पर आपकी स्थिति मजबूत रहेगी। अगर आप कोई बिजनेस करते हैं, तो आज उसे बढ़ाने का कोई नया पालन बनायेंगे। आज कोई पड़ोसी आपसे किसी प्रकार की सहायता मांगेंगे। आज लोगों के बीच आपका मान- सम्मान बढ़ेगा। राजीनीति से जुड़े लोगों को आज जरूरतमंदों की सेवा करने का मौका मिलेगा। 

#मीन 

आज आपका दिन सामन्य रहेगा। ऑफिस का कोई सहकर्मी आपके विचारों का विरोध करेंगे, लेकिन आप उसे अपनी बातों से सहमत करने में सफल होंगे। आज बच्चों के जरूरतों का ख्याल रखें। छात्रों के लिये दिन अच्छा रहेगा, आप अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे। 

#आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद""

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp