Join Us On WhatsApp

बस एक क्लिक में जानिए, आज कैसा रहेगा आपका दिन

Know in just one click, how will be your day today

#देखें  09:10:2023 का राशिफल

#मेष

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा और आपकी स्थिति काफी चिंताजनक रहेगी। व्‍यापार में आई मंदी की वजह से आपका मन किसी काम में नहीं लगेगा। किसी के भी साथ में वाद विवाद करने से बचें और अपने क्रोध पर काबू रखें। 

#वृष

वृष राशि वालों के लिए आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा और आपके काम में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आपके लिए लाभ के योग बनेंगे। यदि आप अपना गृहस्थ जीवन सही तरीके से बिताना चाहते तो उसमें आपको लाभ ।

#मिथुन

मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन हर कार्य को पूरा करने वाला है। आप जटिल कार्य को भी आसानी से पूरा कर लेंगे। आज किसी ऐसी ही समस्या पर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आपके ऊपर जाएगा जिससे आपको फायदा मिलेगा।

#कर्क

कर्क राशि के लोगों का काम में मन नहीं लगेगा और कोई भी काम आज आपको बोझ के जैसा लगेगा। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा। यदि आप किसी उद्योग संचालन कर रहे हैं तो छोटे कर्मचारियों की गतिविधियों पर भी नज़र रखना न भूलें।

#सिंह 

सिंह राशि के लोगों की किस्‍मत साथ देगी किसी के अधिकार क्षेत्र में घुसकर आप उसके साथ विवाद न करें और अपने काम पर फोकस करें। इन आदतों की वजह से आप लोगों के बीच में आलोचना का शिकार भी हो सकते हैं। 

#कन्या 

कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी व्‍यस्‍तता से भरा रहेगा और आज आपको अपने किसी जरूरी काम को पूरा करने में काफी ऊर्जा लगानी पड़ेगी। आप अपने कर्तव्य पथ पर रहें और अपने काम पर ध्‍यान दें।

#तुला

तुला राशि के लोगों को आर्थिक मामलों में लाभ होगा और आपकी योजनाएं सफल होंगी। परिवार के मामले में आपको कुछ लोगों की आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है। काफी दिनों से व्यापार व्यवसाय की स्थितियां भी नाजुक चल रही हैं। 

#वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोगों की योजनाएं आज सफल होंगी और आपको आर्थिक मामलों में लाभ होगा। आज भी कारोबार की कुछ ऐसी ही उलझन आपको परेशान कर सकती है और काम करने में आपका मन नहीं लगेगा।

#धनु

धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन सही नहीं है और आज आपको शेयर बाजार के चक्‍करों से दूर रहना चाहिए। आज आपको कहीं पर भी धन का निवेश नहीं करना चाहिए। आपको इससे भारी नुकसान हो सकता है। धन कमाने के लिए कोई भी शॉर्टकट न आजमाएं। 

#मकर

मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन शानदार होगा। आज आपके अंदर खूब सारी एनर्जी और उत्साह का संचार होगा। छुट्टी के बावजूद खूब सारा काम निपटा लेंगे और परिवार को भी समय दे पाएंगे।

#कुंभ

कुंभ राशि के लोगों को आज धैर्य से काम लेने की जरूरत है। सुबह से ही किसी अशुभ समाचार को सुनकर मन खराब रहेगा। किसी काम में मन नहीं लगेगा। दिल को ठेस पहुंच सकती है। आपको कहीं बैठकर एकांत में कुछ समय गुजारना चाहिए। 

#मीन

मीन राशि वालों का भाग्‍य साथ देगा और आपके लिए धन कमाने के कई रास्‍ते खुलेंगे। आपके सहयोगी और पार्टनर इस बात पर मतभेद रख सकते हैं। किसी भी प्रतियोगिता में हार जीत होती रहती है। परिवार के लोगों की मदद करनी पड़ सकती है।

#आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद""

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp