Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बस एक क्लिक में जानिए, आज कैसा रहेगा आपका दिन

Know in just one click, how will be your day today

#देखें 31:07:2023 का राशिफल

#मेष

दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है, जिनकी प्रतीक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। आप अपनी माताजी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।

#वृष 

दिन आपके लिए आलस्य से भरा रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों के काम के ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन इसके साथ-साथ उनकी तरक्की भी होगी। यदि आपको कोई जोड़ों में दर्द अथवा हड्डियों से संबंधित समस्या है, तो वह आज बढ़ सकती है।i

#मिथुन 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझ सकता है और आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा, लेकिन आपके व्यावसायिक खर्च आपके लिए समस्या लेकर आएंगे। आप व्यापार में  कोई बड़ा निर्णय ना ले। 

#कर्क 

आज का दिन आपके लिए खानपान पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखें और यदि आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो, तो उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। माता-पिता की सलाह  आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी।

#सिंह

आज का दिन कामकाज के तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें कामकाज से जुड़ा आज कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आज आपको रुका हुआ धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।

#कन्या 

आज का दिन आपके लिए परेशानियां लेकर आने वाला है। आप बेवजह धन के पीछे ना भागे, नहीं तो आप किसी समस्या में फंस सकते हैं। आप कुछ अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखें। आपको किसी निर्णय को लेने में अपने परिवार के सदस्यों से ही सलाह करना होगा।  

#तुला

आज का दिन सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है, जिससे आपको खुशी होगी और आपकी किसी नई नौकरी की प्राप्ति की इच्छा भी पूरी हो सकती है।

#धनु  

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना भी पूरा होगा और व्यापार में आपने कोई डील फाइनल की है, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपका मन अध्यात्म के कार्यों की ओर अग्रसर रहेगा।

#धनु 

आज का दिन आपके लिए सोची-समझी योजनाओं को पूरा करने के लिए रहेगा। आपके कामों में यदि कुछ रुकावट आ रही थी, तो वह दूर होंगी और आप अपनों के साथ किसी योजना को लेकर बातचीत कर सकते हैं। भाई बहनों से आप बातचीत करेंगे। 

#मकर 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको एक से अधिक कामों से अच्छा लाभ मिल सकता है। संतान अपनी शिक्षा को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकती है। आपको बिजनेस में आज लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा। 

#कुंभ 

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने प्रियजनों का पूरा सहयोग और साथ मिलेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई अनबन चल रही थी। 

#मीन 

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आज उन्हें उनके कार्यों से जाना जाएगा और उन्हें  किसी बड़े पद की प्राप्ति भी हो सकती है। यदि आपकी सेहत में कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। 

#आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद""

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp