Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जानिए आज क्या कहते हैं आपके सितारे

Know what your stars say today

#देखें 11 नवंबर 2023 का राशिफल

#मेष

मेष राशि के लोग ऑफिशियल इमेज को ध्यान में रखकर कार्य करने के लिए आगे बढ़े, प्रोग्रेस के लिए साफ सुथरी इमेज का होना बेहद जरूरी है. दिन की बात व्यापारी वर्ग के लिए करें तो सभी कार्य सुचारू रूप से पूर्ण हो जायेंगे. 

#वृष 

वृष राशि युवा वर्ग को अपने किसी करीबी मित्र की आर्थिक और शारीरिक रूप से मदद करनी पड़ सकती है. नैतिकता के गुणों के चलते घर वालों की गुड बुक में आएंगे और सबकी आंखों के तारे बनेंगे. सेहत पर विशेष रूप से ध्यान दें.

#मिथुन 

मिथुन राशि के जिन लोगों ने नई नौकरी ज्वाइन की है, उन्हें कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ सामंजस्य बैठाने में कठिनाई हो सकती है. विरोधी पक्ष व्यापारी वर्ग को उकसाने का काम कर सकते हैं, जिससे आपको हर हाल में बचना चाहिए. 

#कर्क 

कर्क राशि के लोगों के विवेक और समझ पर भरोसा करके उच्चाधिकारी आप पर कई बड़ी जिम्मेदारियां सौंप सकते हैं. ग्राहकों की डिमांड को पूरा करना व्यापारी वर्ग की प्राथमिकता होनी चाहिए, इसलिए ग्राहकों की पसंद नापसंद का विशेष रूप से ख्याल रखें. 

#सिंह 

इस राशि के लोग यदि ऑफिशियल मीटिंग में शामिल होने जा रहे हैं तो मीटिंग में आपका प्रेजेंटेबल होना बहुत जरूरी है, इस बात का खास ध्यान रखें. आप पार्टनरशिप में नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, लेकिन पार्टनर की नीयत को लेकर सतर्क रहें.

#कन्या

कन्या राशि के मीडिया जगत से जुड़े लोगों को हाई प्रोफाइल लोगों की स्टोरी को कवर करने का मौका मिल सकता है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग की आर्थिक स्थिति में मजबूती आने की संभावना है.

#तुला 

तुला राशि के लोगों का काम में मैनेजमेंट प्रत्यक्ष रूप से दिखने वाला है, जिससे आपके बॉस प्रभावित भी होंगे. किसी कर्मचारियों का वेतन बकाया है तो व्यापारी वर्ग  उसे जल्द से जल्द अदा करें, उसके मन में आपके प्रति जो भी कड़वाहट है तो वह दूर हो सके. 

#वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोग कार्य के दौरान कुछ चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं, इसलिए थोड़ी देर का ब्रेक लेकर कुछ देर रिलैक्स जरूर करें. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वालों को आर्थिक मामलों के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा.  

#धनु 

धनु राशि के लोग यदि सीनियर है, तो अधीनस्थों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराएं, तभी वह अपना काम अच्छे से कर सकेंगे. बड़े व्यापारी सचेत रहें त्योहार की भीड़ भाड़ में कोई आपको लाखों का चूना लगाकर निकल सकता है.

#मकर 

मकर राशि के लोग कार्य अधिक देखकर पैनिक न हो, एक एक करके काम को निपटाएं तो कार्य जल्दी पूरे होंगे. लाईटनिंग और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का काम करने वाले व्यापारियों को बड़ा मुनाफा होगा, कमाई के कुछ हिस्से से गरीबों के लिए मिठाई खरीदना न भूलें.

#कुंभ 

कुंभ राशि के लोग कर्मक्षेत्र में आस्तीन के साँप और ईर्ष्या करने वाले सहकर्मी से थोड़ा सावधान रहें, क्योंकि प्रमोशन की राह में वो बाधक बन सकते हैं. व्यापारी वर्ग को ठीक ठाक लाभ होने की संभावना दिख रही है, मुनाफे से पुराने कर्ज को चुकाने की तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए. 

#मीन

मीन राशि के लोगों का मीटिंग के दौरान आपका सुझाव बॉस को पसंद आ सकता है, लेकिन उसका एग्जीक्यूशन बहुत बेहतर ढंग से करने में मुश्किल आ सकती है. कर्मचारियों की मेहनत और आपकी बुद्धि से व्यावसायिक समस्याओं का समाधान होगा. 

#आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद""

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp