Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जानिए आज क्या कहते हैं आपके सितारे

Know what your stars say today

#देखें 30 अगस्त 2023 का राशिफल

#मेष

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। कुछ नया करने की कोशिश में आप लगे रहेंगे। आपका मन आध्यात्मिक की ओर लगेगा और परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरी में तरक्की मिलने से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। 

#वृष 

आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। जल्दबाजी में आप कोई डिसीजन लेने से बचें। परिवार में यदि वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें आपको धैर्य बनाए रखना!

#मिथुन

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर प्रसन्नता होगी!

#कर्क

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। परिवार में  किसी नए सदस्य के आने से खुशी मिलेगी। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको आज वरिष्ठ सदस्यों से अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा!

#सिंह 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहे हैं, तो उसमें आप ढील देने से बचें। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्तहोगी,जीवनसाथी से यदि बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति चल रही थी वह दूर होगा!

#कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। व्यवसाय में आप कुछ पुरानी योजनाओं की शुरुआत करके अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे और आप अपने दोस्तों के साथ आज कहीं अंदर व बाहर घूमने जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। किसी नए काम में निवेश करना अच्छा रहेगा !

#तुला 

तुला राशि के व्यापार करने जातकों को आज व्यापार में थोड़ा संभलकर चलना होगा। किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। भाई व बहनों से आज आपकी किसी बात को लेकर बेवजह तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। आप संतान के कहने में आकर कुछ पुराने रीति रिवाज को छोड़कर नए को अपना सकते हैं!

#वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो वह आज दूर होगी। आपको उनसे अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा। आपको कुछ समय संतान की समस्याओं पर भी ध्यान देना होगl

#धनु 

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है। किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल व अचल पहलुओं की  स्वाधीनता से जांच कर लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।

#मकर 

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में कुछ उलझन भरा रहेगा।  बिजनेस के लिए बनाई गई योजनाएं सफल नहीं हो पाएंगी, इससे मन खिन्न रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दीया है तो वह आपको वापस मिल जाएगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन हट सकता है!

#कुंभ 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप किसी अजनबी से दूरी बनाकर रखें,  नहीं तो वह मित्र के रूप में आपके शत्रु हो सकते है। आपके कुछ काम अधूरे पड़े हैं, उन्हें पूरा करें। परिवार में लोगों के प्रति आपका झुकाव बना रहेगा। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला सुलझता दिख रहा है!

#मीन 

आज का दिन आप कुछ विशेष कर दिखाने में व्यतीत करेंगे। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होंगी। आप अपने किसी काम को लेकर अपने किसी साथी से मदद ले सकते हैं। आपके परिवार में सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा!

#आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद""

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp