#देखें 21 अक्टूबर 2023 का राशिफल
#शारदीय नवरात्र के सातवें दिन भगवती कालरात्रि को भोग के रूप में भक्त गुड भोग लगाएंगे, ऐसा करने से भक्त शोक मुक्त रहेंगे.
#मेष
आज आपको भेंट-सौगात की प्राप्ति होगी. संतान के प्रति चिंता खड़ी होगी. प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद टालें. आज शायद अपने काम और जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित ना कर पाएं. चंचल दिमाग शायद आपका दिमाग अपने काम से हटा दे. लेकिन दिन के अंत तक अपने सौभाग्य के कारण आप अपने हर काम को पूरा कर पाएंगे.
#वृष
आज का दिन आपके लिए माध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आज आप अपनी नौकरी में आ रही अड़चनों को दूर करने में ही व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने और कामों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है. यदि ऐसा किया तो, आपका कोई जरूरी कार्य लंबे समय के लिए टल सकता है.
#मिथुन
आपका रुझान अध्यात्म की तरफ ज्यादा रहेगा. आप घर पर परिवरवालों के साथ धार्मिक कार्यों का आयोजन करेंगे. राजनीतिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी. पड़ोसियों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. शिक्षा प्रतियोगिता में आपको सफलता मिलेगी. साइंस से जुड़े छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है.
#कर्क
आज कुछ मामलों में आपका दिन अच्छा हो सकता है और कुछ मामलों में संभलकर रहने की जरुरत है. लोन के लिए अगर प्रयासरत है तो जल्द शुभ समाचार मिलेगा. युवाओं को करियर के लिहाज से खुद को अपडेट करने की जरूरत है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में रचनात्मक अप्रोच बढ़ाना चाहिए.
#सिंह
आज का दिन आपके लिए संपत्ति प्राप्ति का दिन रहेगा. यदि आप किसी जमीन, मकान, दुकान आदि की खरीदारी करने का सोच रहे हैं, तो निसंकोच करें, क्योंकि यह आपके लिए लाभदायक रहेगी. सायंकाल के समय कार्यक्षेत्र में आपका आपके कुछ शत्रुओं के कारण मूड खराब हो सकता है.
#कन्या
आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्वक रहेगा. घर पर किसी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे. संतान के करियर के लिए मन में चिंताएं बनी रहेंगी. दोस्तों के साथ बाहर के मौसम का लुफ्त उठायेंगे. पूरा दिन इंज्वाय से भरा रहेगा. सरकारी ऑफिस में काम को लेकर बॉस आपकी तारीफ करेंगे.
#तुला
घर में गंभीर विषयों पर बातचीत हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्नति के अवसर उपस्थित होंगे. पारिवारिक जीवन में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा. गृहस्थजीवन में माधुर्य छाया रहेगा. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी. आज दफ्तर में उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
#वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा. ऑफिस में आज आपको अपने मन मुताबिक काम मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा और आप प्रसन्नता पूर्वक उस कार्य को सायंकाल तक करने में सफल रहेंगे. विद्यार्थियों का आज पढ़ाई लिखाई में खूब मन लगेगा.
#धनु
आपका दिन खुशियों भरा रहेगा. आपका मन नये कार्यों को सीखने में लगेगा. बिजनेस में दो गुना वृद्धि होने के योग बन रहे हैं. अपने कामकाज को पूरी सावधानी से करें, साथ ही दूसरों की हर संभव मदद करें. आज आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. लवमेट के लिए दिन अच्छा रहेगा.
#मकर
आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है. किसी प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कारादि कार्यों के सार्थक परिणाम मिलेंगे. अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं. लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ.
#कुंभ
यदि आप किसी अनुभवी व्यक्ति से कोई सलाह लेकर कार्य करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी, लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है. यदि ऐसा हो, तो खानपान में सावधानी बरतें.
#मीन
आपका मन घर और ऑफिस की दुनिया से बाहर निकलकर प्रकृति का आनंद लेने का करेगा. आर्थिक रूप से पुरानी बहुमूल्य चीजों के मोल-भाव पर लाभ होगा. अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए दिन अच्छा है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आत्मबल आपके लिये सफलता की कुंजी साबित होगा.
#आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद""