Daesh NewsDarshAd

रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में कोलकाता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला..

News Image

Desk- आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले में कोलकाता हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. कोर्ट ने पूरे मामले की  CBI जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका आधार के सीबीआई जांच की मांग की गई थी. याचिका करता और सरकार के वकील की डाली सुनने के बाद कोर्ट ने सीबीआई जांच का निर्देश दिया है.
बतातें चलें कि आरजी कर अस्पताल के एक सेमिनार हॉल में एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। बताया जा रहा है कि उसके साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शनिवार को एक सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार किया गया था।

इससे पहले दिन में हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को दोपहर 1 बजे तक मामले की केस डायरी पेश करने का निर्देश दिया था। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने अस्पताल प्रशासन की ओर से मामले को संभालने के तरीके पर गंभीर चिंता व्यक्त की। कोर्ट ने कहा कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से कई खामियां रही हैं। अस्पताल प्रशासन को ही मामला दर्ज कराना चाहिए था.
मृतका के माता-पिता ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने मामले की अदालत की निगरानी में जांच की मांग की थी। इसके अलावा कई अन्य जनहित याचिकाएं (PIL) भी दायर की गई थीं, जिनमें CBI जांच की मांग की गई थी। सभी मामलों पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है. इसके साथ ही कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image