Desk News : पंजाब के बठिंडा में हुए कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बड़ी खुलासा हुआ है। सरकारी अस्पताल के 3 डॉक्टरों की टीम द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है।
बता दें कि, PM रिपोर्ट में कमल कौर की मौत गला दबाने (strangulation) से हुई है। हालांकि, रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न (sexual assault) की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मृतका के शरीर पर संदिग्ध निशान भी मिले हैं। इसकी पुख्ता जानकारी स्वैब और विसरा जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी, जो फिलहाल लैब में भेजे गए हैं।
इस मर्डर केस की तह तक जाने के लिए बठिंडा पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले में एसएसपी अमनीत कोंडल ने हाल ही में प्रेस कान्फ्रेंस कर इस हत्या के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी की पहचान अमृतपाल मेहरों के रूप में की। अमृतपाल फिलहाल विदेश फरार है। पुलिस का कहना है कि, वह पिछले तीन महीनों से कमल कौर की हत्या की साजिश रच रहा था।
एसएसपी ने बताया था कि, अमृतपाल ने कमल कौर से पहले संपर्क किया था और कार प्रमोशन के बहाने उसकी रेकी शुरू की थी। वारदात वाले दिन अमृतपाल ने कंचन की कार खुद चलाई, जिसमें अन्य दो आरोपी निम्रतजीत और जसप्रीत भी सवार थे। वे तीनों गाड़ियों में साथ घूमते रहे। अमृतपाल ने कंचन के दो मोबाइल फोन लिए और उनके पासवर्ड भी हासिल कर लिए थे।
यौन शोषण मामले की जांच फिलहाल बाकी है। इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कमल कौर की हत्या बठिंडा में अमृतपाल मेहरों और उसके साथियों द्वारा गला दबाकर की गई थी। PM रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, मृतका के प्राइवेट पार्ट के पास संदिग्ध निशान मिले हैं, हालांकि स्वैब और बिसरा रिपोर्ट आने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या उसके साथ यौन शोषण भी हुआ था।