Supaul : कोसी के जलस्तर में उतार चढ़ाव होने के कारण कोसी तटबंध के अंदर बसे गांव में कटनिया भी तेज हो गया है। हालांकि, आज यानि 20 अगस्त को 12 बजे दिन में कोसी बराज से एक लाख 49 हजार 425 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है। लेकिन, जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव होने से कोसी तटबंध के अंदर कटाव तेज हो गया है। यह तश्वीर कोसी तटबंध के अंदर सदर प्रखंड के बलवा पंचायत वार्ड नं 13 लालगंज गांव का है।
जहां, कोसी नदी ने लालगंज गांव में कटाव शुरू कर दिया है। जिससे गांव के लोग दहशत में है। वहीं, तेजी से हो रही कटाव से नदी किनारे के लोग अपने घरों को उजाड़कर ऊंचे स्थानों पर ले जाने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, जिस तरह तेजी से कोसी का कटाव हो रहा है, यही हाल रहा तो बहुत जल्द लालगंज गांव कोसी के कटाव की जद में आ जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कटाव को रोकने की मांग करने के साथ ही पुनर्वास की भी मांग की है। हालांकि, कोसी के कटाव को देखते हुए जल संसाधन विभाग द्वारा गाँव को कोसी के कटाव से बचाने के लिए बाढ़ संघर्षात्मक कार्य भी शुरू कर दिया है। ताकि, गांव को कोसी के कटाव से बचाया जा सके। इस मौके पर मौजूद जलसंसाधन विभाग के SDO ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि कटाव को रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Camoor-mein-jholachhap-doctor-ki-laparvahi-se-garbhvati-mahila-ki-maut-police-ne-clinic-ko-kiya-seal-897727