Daesh NewsDarshAd

भारी बारिश के बाद उफनाई कोसी, DM ने किया पूरे क्षेत्र का निरीक्षण, ये सब मिलेगी बाढ़ पीड़ितों को सुविधाएं

News Image

बिहार में इन दिनों मानसून पूरी तरह से सक्रीय हो चुका है. पिछले कुछ दिनों से लगभग सभी जिलों में अच्छी-खासी बारिश हुई, जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया है. लेकिन, दूसरी तरफ यह कुछ जिलों के लिए खतरे की घंटी भी साबित हो रही है. दरअसल, बिहार के साथ-साथ नेपाल में भी जमकर बारिश हो रही है. जिसके कारण अब बिहार की कई नदियां उफान पर आ गई है. इसके साथ ही कई नदियां ऐसी है जो खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कई गांवों पर अब खतरा मंडराने लगा है. लोग भय के साए में रह रहे हैं. 

इस बीच खबर सुपौल से है जहां कोसी तटबंध के अंदर सुपौल सदर प्रखंड के बेरिया पंचायत के चकला गांव के समीप  100 मीटर तक सड़क टूट गया. जिसके कारण हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है. जहां, सड़क के ऊपर से पानी का बहाव होने लगा है. सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद उसके मरम्मत का कार्य भी युद्ध स्तर से शुरू कर दिया गया है. लेकिन, कोसी के पानी के दबाव के कारण भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.

मालूम हो कि, इस पथ से कोसी तटबंध के अंदर के बसे कई गांव के लोगों का आवाजाही रहती है. सड़क टूट जाने के कारण अब हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है. बता दें कि, कोसी का जलस्तर बढ़ने से तटबंध के अंदर तेजी से पानी फैल रहा है और लोग दहशत में है. हालांकि, इसे देखते हुए जल संसाधन विभाग द्वारा लगातार अभियंताओं के देखरेख में स्पर को बचाने में दिन और रात जुटे हैं. डीएम कौशल कुमार के निर्देश पर एक तरफ जहां स्पर की रात भर निगरानी होती रही वहीं पूरी रात स्पर को बचाने के लिए स्पर पर काम भी चलता रहा. जिससे फिलहाल स्पर सुरक्षित बताया जा रहा है. 

वहीं, आज डीएम कौशल कुमार ने स्पर संख्यां 64.95 का जायजा लिया और कहा कि, स्पर बिल्कुल अब सुरक्षित है. कहीं कोई चिंता की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अभियंताओं के सतत प्रयास से यह संभव हो पाया है. कहा कि, कल लगता था स्पर को बीच से कोसी की धारा काट देगी लेकिन रात भर काम होने की वजह से स्पर बच पाया. इसके अलावे जिले के अंतर्गत तमाम स्पर और तटबंध फिलहाल ठीक है. बाढ़ पीड़ितों के लिए भी प्रशासन द्वारा ड्राई राशन का वितरण किया जा रहा है. शिविर भी लगाये गए हैं. जहां बाढ़ पीड़ितों को खाना दी जा रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image