Daesh NewsDarshAd

गोव‍िंदा के फिर प्यारे बने कृष्णा अभिषेक, मामा से मिलने पहुंचे घर

News Image

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के बीच का पारिवारिक विवाद काफी चर्चा में रहा था,पर अब दोनों मामा-भांजे के बेच की लड़ाई खत्म हो चुकी है. मीडिया में चल रही ख़बरों के अनुसार कई सालों से दोनों के रिश्ते में खटास थी पर अब आखिकार ये खटास खत्म हो चुकी है.बता दे की दोनों के बीच की दूरियां मिट गई है और कॉमेडियन 7 साल बाद अपने मामा के घर में देखे गए हैं. जैस अकी हम सभी जानते हैं की  गोविंदा के पैर में हाल में ही गोली लग गई थी, ऐसे में अब अपने मामा का हाल लेने कृष्णा गोविंदा के घर पहुंचे हैं.वही यह भी बात सामने आई की दोनों ने पुराने सभी गिले-शिकवे मिलता के एक दसूरे के साथ पुराने समय को याद किया और खूब हंसी मजाक किया.

बताते चले की कृष्णा अभिषेक गोविंदा के घर उनके हाल लेने पहुंचे. वही एक मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की "जब मैंने ची ची मामा के एक्सीटेंड के बारे में सुना,तो मैंने लगभग अपना ऑस्ट्रेलिया टूर कैंसिल कर दिया था.हालांकि अस्पताल और कश्मीरा ने बाते की वो थीक हैं इसके बाद मैंने इसे जारी रखा. वही इंडिया आने के बाद मैं मामा के घर सात साल बाद आया हूँ.ऐसा फील हुआ कि मानो एक लंबा वनवास पूरा हो गया हो.मुझे खुशी है कि हमारे बीच जो कड़वाहट थी, हमने भुला दिया.फैमिली के बीच गलतफहमी होती है, लेकिन कोई भी चीज दो परिवार को अलग नहीं रख सकती.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image