लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के ऑलराउंडर Krunal Pandya के घर फिर से किलकारी गूंजी है. क्रुणाल ने X पर नवजात बेटे की फोटो शेयर की है. क्रुणाल ने पत्नी पंखुरी शर्मा और दोनों बच्चों के साथ फोटो लगाते हुए लिखा है - वायु क्रुणाल पंड्या. इसके साथ ही उन्होंने बच्चे के जन्म की तारीख भी बताई है. इसके मुताबिक क्रुणाल के दूसरे बेटे का जन्म 21 अप्रैल को हुआ है. सोशल मीडिया पर ऑलराउंडर के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
एक बेटा पहले से
क्रुणाल पंड्या को पहले से भी एक बेटा है. उनके बड़े बेटे का नाम कवीर है. क्रुणाल के बड़े बेटे का जन्म साल 2022 में 24 जुलाई को हुआ था. तब भी उन्होंने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर डालकर इसका ऐलान किया था. क्रुणाल पंड्या ने दिसंबर, 2017 में पंखुरी शर्मा से शादी रचाई थी. दोनों ने कई सालों तक डेटिंग की थी.
कैसा रहा है IPL सीजन ?
क्रुणाल पंड्या के इस आईपीएल सीजन की बात करें तो अभी तक क्रुणाल का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. उन्होंने आठ मैचों में 58 रन बनाए हैं, जिसमें हाईएस्ट स्कोर 43 है. वहीं, गेंदबाजी में वह केवल 5 विकेट ही ले सके हैं. इसमें उनका बेस्ट 11 रन देकर तीन विकेट है.