Join Us On WhatsApp

नड्डा से मिले कुशवाहा, विपक्षी दलों की बैठक से पहले कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Kushwaha met Nadda, can make a big announcement before the m

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टी अपना-अपना एजेंडा सेट कर जीत सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. वहीं, अब दोनों के मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक से पहले उपेन्द्र कुशवाहा बड़ा ऐलान कर सकते हैं.  

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी से किनारा करने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी आरएलजेडी का गठन किया. नई पार्टी के गठन के बाद उपेन्द्र कुशवाहा लगातार बीजेपी के कई बड़े नेताओं के संपर्क में रह रहे हैं. नई पार्टी का गठन करते ही उपेन्द्र कुशवाहा से मिलने के लिए बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उनके आवास पर जा कर मुलाकात की थी. 

इससे पहले भी उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई थी कि उपेन्द्र कुशवाहा जल्द ही बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं. हालांकि, उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि जब भी वे अपनी पार्टी का गठबंधन करेंगे तब वे इसकी जानकारी दे देंगे. इस बीच अब उन्होंने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. जिसके बाद बीजेपी से नजदीकियां बढ़ने की चर्चा तेज हो गई है. 

ऐसा कहा जा रहा है कि, उपेन्द्र कुशवाहा कभी भी बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं. कई बार उपेन्द्र कुशवाहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए भी देखे गए हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने कई बार कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई टक्कर ही नहीं है. हालांकि, जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अब तक दोनों की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. देखने वाली बात होगी कि सियासत में क्या कुछ हलचल आगे होती है.  

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp