Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पश्चिम चंपारण में काम के दौरान मजदूर की मौत,मचा हड़कंप..

Laborer dies during work in West Champaran, commotion ensues

Bettiah--प•चम्पारण के नरकटियागंज के दिउलिया में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।वह दो मंजिला इमारत में सेंटरिंग का कार्य कर रहा था। मृत मजदूर की पहचान बजड़ा बैरिया गांव निवासी पैंतीस वर्षीय भुआल राम के रूप मे हुई है।आनन फानन में साथ कार्य कर रहे मजदूरों ने उसे अस्पताल पहुँचाया।जहाँ चिकित्सको ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुँची शिकारपुर पुलिस ने मृत मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएचसीएच अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि मजदूर किसी ठेकेदार के साथ दिउलिया के प्रह्लाद साह के मकान में कार्य कर रहा था।शनिवार की सुबह मजदूरों ने मकान मालिक से हाई टेंशन तार को हटाने को कहा । किन्तु मकान मालिक ने हाई टेंशन तार हटाए बगैर काम करने के लिए मजदूरों को कहा । इसपर मजदूर काम करने लगे। काम करने के दौरान ही मजदूर तार की चपेट में आ गया।अस्पताल में ले जाते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp