Patna -श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना के इस्कॉन मंदिर में लोगों की भारी भीड़ बेकाबू हो गई, जिसकी वजह से काफी देर तक मंदिर में प्रवेश को बंद करना पड़ा. इस बीच भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा, जिसमें कई लोगों को चोटे आई हैं. बड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने भीड़ कंट्रोल किया. पुलिस ने मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश को रोक लगा दी थी. भीड़ पर जब कंट्रोल हो गया,उसके बाद प्रशासन ने दर्शन करने आए लोगों को धीरे-धीरे मंदिर प्रांगण में भेजना शुरू किया.
बताते चल रहे हैं कि पिछले साल इस मंदिर में करीब सात लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आए थे यही वजह के इस साल पुलिस प्रशासन ने काफी तैयारी कर रखी थी.कई थानेदार और डीएसपी के साथ ही एएसपी रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, पर इस बार पिछले साल की अपेक्षा भी ज्यादा भीड़ पहुंची जिस वजह से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई लेकिन पुलिस प्रशासन ने समय रहते ही स्थिति को काबू में कर लिया, और भक्तों को दर्शन कराया.