Daesh NewsDarshAd

बिहार में फिर होगी लाखों शिक्षकों की भर्ती, तीसरे चरण के लिए जल्द निकलेगा विज्ञापन

News Image

साल 2023 में बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से पहले और दूसरे चरण में लाखों शिक्षकों की भर्ती की गई. तो वहीं अब 2024 में भी कुछ ऐसा ही ऐलान शिक्षा विभाग की ओर से की गई है. बिहार में नई सरकार के गठन के बाद एक बार फिर बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, इस साल एक लाख से भी अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्तीयां ली जाएगी. तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति मार्च में और चौथे चरण की अगस्त, 2024 में होगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इसका ऐलान किया है.

तीसरे चरण में शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति

ऐसा कहा जा रहे कि, केके पाठक ने शुक्रवार को किशनगंज जिले के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी. इधर, शिक्षा विभाग तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति में जुट चुका है. इसी महीने यानि कि फरवरी में तीसरे चरण की नियुक्ति का विज्ञापन जारी होगा और परीक्षा मार्च तक ले ली जाएगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण में करीब 70 हजार पदों पर नियुक्ति होनी है. शेष पदों पर चौथे चरण में नियुक्ति होगी. तीसरे चरण को लेकर विभाग के द्वारा सभी जिलों से विषयवार अद्यतन रिक्त पदों की सूची मांगी गयी है. जल्द ही सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी जाएगी. 

तमाम जिलों से मांगी गई रिपोर्ट

बता दें कि, तीसरे और चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति भी आयोग के माध्यम से करायी जाएगी. पहले से कार्यरत नियोजित शिक्षकों के वैसे पदों को भी स्थायी किया जा रहा है, जो बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित होकर स्कूलों में योगदान दिये हैं. नियोजित शिक्षकों के पदों को स्थायी पद में तब्दील करने के बाद इन्हें भी तीसरे चरण की नियुक्ति में शामिल किया जाएगा. ऐसे पदों की संख्या 20 से 25 हजार होने की उम्मीद है. इसकी वास्तविक संख्या की जानकारी जिलों से रिपोर्ट आने पर होगी. बता दें कि, नई सरकार के गठन के बाद नियुक्ति को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे थे. नियुक्तियों पर विराम लगने की बात कही जा रही थी. लेकिन, इन सभी चर्चाओं के बीच शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image