Daesh NewsDarshAd

लालकृष्ण आडवाणी जी को मिलेगा 'भारत रत्न' सम्मान, सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं

News Image

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' दिए जाने की घोषणा कर दी गई है. यह घोषणा होते ही देश भर के नेताओं की ओर से बधाईयों का तांता लग गया है. जेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने की जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी. इसके बाद से अब कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बधाई और शुभकामनायें दी है.

सीएम नीतीश ने दी बधाईयां  

दरअसल, इस घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी जी से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि, आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी का देश के विकास में बड़ा योगदान है. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में उन्होंने देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में काफी बेहतर कार्य किया. आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में मुझे उनके सानिध्य में काम करने का मौका मिला.

प्रधानमंत्री का भी किया अभिनंदन

आगे सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि, आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी का स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा है और उनसे कई चीजें सीखने का भी मौका मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को देश का सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' दिये जाने का केंद्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है, इसके लिये माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं. बता दें कि, लालकृष्ण आडवाणी जी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई अन्य बड़े नेताओं ने बधाईयां दी है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image