BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत अचानक मंगलवार को बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
जहां न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि एक सप्ताह पहले भी उनकी तबीयत खराब हुई थी. उस समय भी उन्हें अपोलो में ही भर्ती कराया गया था। एक दिन इलाज चलने के बाद वो अगले दिन घर लौट आए थे.
डेढ़ महीने में तीसरी बार 96 वर्षीय एलके आडवाणी की तबीयत बिगड़ी है. मंगलवार की सुबह दिल्ली के अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में उनका इलाज चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए अपोलो ने कहा कि उनकी हालत स्थित है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.