Desk- संसद में पेश केंद्रीय बजट को लेकर बिहार के साथ ही पूरे देश की राजनीति गर्म है वहीं विपक्षी दल बिहार और आंध्र प्रदेश पर विशेष मेहरबानी का आरोप लगा रहे हैं. केंद्रीय बजट में बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा के बावजूद सीएम नीतीश कुमार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया है, इसीलिए वे राज्य के विशेष दर्जे की मांग से पीछे हट रहे हैं पर वे और उनकी पार्टी इस मांग को लेकर लगातार संघर्ष करते रहेगी. विशेष पैकेज के नाम पर केंद्र ने झुनझुना थमा दिया है इससे ज्यादा कुछ होने वाला नहीं है.
बताते चलें कि तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करके विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर संघर्ष करने की बात कही थी और 1 इंच भी पीछे नहीं हटने का ऐलान किया था. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी विशेष पैकेज को झुनझुना बताया था. जबकि एनडीए के नेता केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए धन्यवाद कर रहे हैं कि बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा केंद्रीय बजट में की गई है.