Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लालू परिवार को भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगा झटका..

Lalu family also suffered a setback in Haryana assembly elec

Patna - हरियाणा विधानसभा चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को भी झटका लगा है. एक तरफ उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस उम्मीद के अनुसार सीटें नहीं जीत पाई है, वही उनके दामाद  चिरंजीव राव भी हारने के कगार पर हैं.

 बताते चलने की चिरंजीव राव कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में रेवाड़ी से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने भाजपा प्रत्याशी के रूप में लक्ष्मण सिंह यादव मैदान में है. 14 राउंड की गिनती खत्म होने के बाद चिरंजीव राव 23000 से ज्यादा मतों से पीछे हो गये हैं.इसलिए अब उनका जीत पाना नामुमकिन लग रहा है. यहां कुल 19 राउंड की गिनती होनी है. 14 राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव को 64407 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी और लालू के दामाद को महज 40633 वोट मिले हैं. Bjp के प्रत्याशी 23774 वोट से आगे हैं.

 बताते चल रहे हैं कि चिरंजीव राव की जीत के लिए तेज प्रताप यादव ने भी चुनाव प्रचार किया था वहीं लालू प्रसाद यादव ने भी एक वीडियो जारी कर अपने समर्थकों से चिरंजीव राव को वोट देने की अपील की थी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp