दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि, आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है. जिसके बाद से केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. बात करें बिहार की तो पूरे लालू परिवार की ओर से इसे लेकर आवाज उठाई गई. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये खूब खरी-खोटी सुनाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, हार के डर में गिरफ्तार ये लाचार मोदी सरकार लोकतंत्र को तार तार करती आई है और करती रहेगी. इनका जाना एकदम तय है, इसलिए इनमें इतना भय है.
'हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं.'
इधर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार को एक्स पर केंद्र सरकार को आड़े हाथो लिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अघोषित आपातकाल थोपने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने लिखा कि, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी से साफ जाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जांच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है. राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को एनडीए सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है. हम सभी मजबूती से दिल्ली के लोगों की अति लोकप्रिय सरकार के साथ खड़े हैं. जैसा की हम सब ने पटना व मुंबई से खुल कर ऐलान किया था- हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं.'
तेजप्रताप यादव ने भी दी प्रतिक्रिया
लालू और तेजस्वी यादव के बाद पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव चुप कैसे रहनेवाले थे. इसी क्रम में तेजप्रताप यादव ने भी पोस्ट कर कहा कि, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिस तरीके से गिरफ्तार किया गया उस से यह साफ जाहिर हो रहा है की भाजपा पूरे तरीके से डर गई है और सरकारी जांच एजेंसी एवम अन्य संवैधानिक संस्थाओं की मदद से चुनाव लडना चाहती है. हम सभी इंडिया महागठबंधन के लोग मजबूती से दिल्ली के सरकार के साथ खड़े है. हम डरने वाले नहीं लड़ के जितने वाले लोग हैं.'