Daesh NewsDarshAd

दरभंगा दौरे से पहले लालू ने पीएम मोदी पर कसा तंज,कहा कुछ नया भी बोलिए,हिन्दी में हैं 1.5 लाख शब्द..

News Image

PATNA:- लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी और लालू परिवार के बीच हेर रोज वार-पलटवार हो रहा है.कभी तेजस्वी,तो कभी मीसा  भारती और कभी खुद लालू यादव.पीएम के 4 मई के दरभंगा आगमन से पहले लालू और तेजस्वी ने लालू पर तंज कसे हैं.

 लालू यादव ने सोसल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके पीएम मोदी पर कटाक्ष किए हैं और पीएम मोदी द्वारा अपने भाषण में चयन किेए जा रहे शब्दों पर सवाल उठाते हुए लिखा कि -- " हिंदी भाषा में करीब 1.5 लाख शब्द हैं जबकि अध्ययन की सभी भाषाओं में करीब 6.5 लाख शब्द हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के पसंदीदा शब्द हैं-कब्रिस्तान.हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस."'कई शब्द भूल गये हैं पीएमः' 

लालू प्रसाद ने आगे लिखा है कि "ऊपर की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है. सातवे चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं. पीएम नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गए हैं."

वहीं पीएम के आगमन से पहले तेजस्वी यादव ने भी तेज कसा है.तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी जी दरभंगा में एम्स देखने आ रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image