राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. लालू यादव और राबड़ी देवी सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर पहुंच गए हैं. दोनों ने एक साथ भोले बाबा की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद भी लिया. जानकारी के मुताबिक, लालू यादव और राबड़ी देवी का हरिहरनाथ मंदिर से काफी लगाव रहा है. इससे पहले भी कई बार दोनों हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच चुके हैं.
इस बीच एक बार फिर लालू यादव और राबड़ी देवी भोले बाबा की शरण में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच गए हैं. बता दें कि, राजद सुप्रीमो लालू यादव का पूरा परिवार इस समय भ्रष्टाचार और घोटाले के मामलों में फंसा हुआ है. लालू यादव पहले ही सजायाफ्ता हैं और इनके अलावे परिवार के कई सदस्य चार्जशीटेड हैं. ऐसे में वे लगातार कई मंदिरों के दर्शन करते हुए देखे जा रहे हैं. इससे पहले लालू यादव गोपालगंज पहुंचे थे. जहां, उन्होंने थावे मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए राबड़ी देवी के साथ शिरकत की थी.
इस दौरान भी उन्होंने माता रानी का आशीर्वाद लिया और पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही 'इंडिया' गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए जब वे मुंबई गए थे, तब भी उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ दर्शन किया और आशीर्वाद लिया. अब भगवान शंकर से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये लालू यादव और राबड़ी देवी सोनपुर पहुंचे हैं.