Join Us On WhatsApp

लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी को जमानत, अब इस दिन होगी सुनवाई

lalu, rabri, tejashwi got bail

लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने RJD अध्यक्ष और पूर्व CM लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और डिप्टी CM तेजस्वी यादव को जमानत दे दी है. कोर्ट ने 50-50 हजार रूपए के निजी मुचलके पर सबको जमानत दी है. 

अब मामले पर अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी. इस मामले को लेकर दायर CBI की पहली चार्जशीट में डिप्टी CM तेजस्वी यादव का नाम नहीं था लेकिन CBI ने दूसरी चार्जशीट में उन्हें आरोपी बनाया, फिर कोर्ट ने उनको नोटिस जारी किया था. 

मंगलवार रात को दिल्ली पहुंचा लालू-परिवार 


लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव मंगलवार रात को ही दिल्ली पहुंच गए थे. बुधवार को लालू, राबड़ी और तेजस्वी समेत 17 आरोपियों की पेशी हुई. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पिछले महीने उन्हें समन कर 4 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था. राउज एवेन्यू कोर्ट में CBI ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी, जिसके तहत ही सभी आरोपियों को समन किया गया. 

CBI ने 3 जुलाई को नई चार्जशीट दायर की थी, जिसमें तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया था.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp