Join Us On WhatsApp

LALU की लाडली रोहिणी ने किया नामांकन,जनसभा में भारी मतों से जीत का दावा..

LALU's darling Rohini files nomination, claims victory in pu

 CHAPRA:-RJD सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी अचार्या ने  सारण लोकसभा सीट से नामांकन कर दी है.उनका मुकाबला वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी से है.रोहिणी के नामांकन के दौरान लालू एवं तेजस्वी के साथ ही तेजप्रताप समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

बताते चलें कि नामांकन के अवसर आरजेडी के द्वारा छपरा में विशेष जनसभा का आयोजन किया गया है जिसमें रेहिणी की जात के लिए पार्टी के नेता के साथ ही पूरा लालू परिवार मंच पर जुटा है.

बताते चलें कि सारण लोकसभा सीट के लिए छठे चरण में 20 मई को मतदान होना है.इसके लिए 26 अप्रैल से नामांकन की शुरुआत हुई है। इस सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने आज नामांकन दाखिल की है.वहीं बीजेपी के तरफ से वर्तमान सांसद राजीवल प्रताप रूडी उम्मीदवार बनाए गए हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp